Move to Jagran APP

बरेली में किन्नर के घर 50 लाख की लूट के मामले में उलझी पुलिस, दबिश देने पर हुआ हंगामा

Bareilly Kinnar Robbery Case Update बरेली में किन्नर के घर 50 लाख की लूट के मामले में पुलिस उलझ गई है।मामले में जहां राजू शहीम के घर दबिश देने पर हंगामा हुआ।वहीं उन्होंने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 02:25 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 02:25 PM (IST)
बरेली में किन्नर के घर 50 लाख की लूट के मामले में उलझी पुलिस, दबिश देने पर हुआ हंगामा
बरेली में किन्नर के घर 50 लाख की लूट के मामले में उलझी पुलिस, दबिश देने पर हुआ हंगामा

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Kinnar Robbery Case Update : बरेली में रजनी किन्नर (Rajni Kinnar) के यहां 50 लाख की लूट की गुत्थी उलझ गई है। किला पुलिस ने राजू शहीम के घर दबिश दी तो इस पर हंगामा खड़ा हो गया। राजू शहीम ने किला पुलिस (Quila Police) पर मामले में बेवजह फंसाने का आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत की।

loksabha election banner

कहा कि पुलिस ने घर पर मौजूद लोगों से अभद्रता की। थाने चलने का दबाव बनाया गया। अधिकारियों को उन्होंने घर के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सौंपे। अधिकारियों ने उन्हें मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पूनम किन्नर का चेला रजनी किन्नर के घर एनसीबी का अफसर (NCB Officer) बताकर 50 लाख की लूट की गई। रजनी किला के गढ़ी स्थित मुरावपुरा में सुरैया परवीन के घर बीते 14 साल से किराए पर रहता है। दूसरे कमरे में शबाना बेटे आमान और शब्बों के साथ रहती हैं। बदमाशों ने शबाना (Shabana) व उनके बच्चों को गन प्वाइंट पर लिया।

इसके बाद रजनी किन्नर के घर से नकदी व सोना-चांदी साफ कर भाग निकले। शबाना व उनके बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। रजनी ने वारदात में शबाना के बेटे आमान के साथ एक अन्य परवेज अहमद पर लूट का आरोप लगाया। जांच में दौरान बुधवार को किला पुलिस ने राजू शहीम (Raju Saheem) के घर दबिश दी।

रजा कालोनी के रहने वाले राजू शहीम ने बताया कि उसने आशा किन्नर आदि पर हत्या का प्रयास व अन्य धारा में रिपोर्ट लिखाई थी। मामले में आरोपितों को सजा हो गई। पता चला कि पूनम किन्नर के चेले रजनी किन्नर के घर लूट हो गई। पुलिस घर पहुंच गई। इस दौरान बेटी को नैनीताल हास्टल (Nainital Hostal) छोड़ने वह गए हुए थे। आरोप है कि पुलिस ने जांच के नाम पर घर में घुसकर अभद्रता की। हालांकि, किला पुलिस ने अभद्रता की बात से इन्कार किया।

मामले में हर बिंदु पर जांच कराई जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निर्दोष को परेशान होने की जरूरत नहीं है। - आशीष प्रताप सिंह, सीओ, द्वितीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.