Move to Jagran APP

Bareilly News: बरेली लाठी-डंडे देख लाैटी चाेरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम, 15 पर दर्ज कराई एफआई आर

Bareilly Electricity Department News बरेली में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम को लाठी डंडे देख वापस लौटना पड़ा।जिसके बाद विभाग ने जहां 15 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई है।वहीं टीम को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 03:58 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 03:58 PM (IST)
Bareilly News: बरेली लाठी-डंडे देख लाैटी चाेरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम, 15 पर दर्ज कराई एफआई आर
Bareilly News: बरेली लाठी-डंडे देख लाैटी चाेरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम, 15 पर दर्ज कराई एफआई आर

बरेली, जेएनएन। Bareilly Electricity Department News : गर्मी बढ़ने के साथ हो रही बिजली कटौती से लोगों का पारा भी हाई होने लगा है। ऐसे में अब बिजली चोरी पकड़ने को जाने वाली टीमों का भी विरोध होना शुरू हो गया है। सोमवार सुबह किला क्षेत्र के घेर शेख मिट्ठू में छापामारी करने गई टीम को लोगों ने लाठी-डंडों समेत घेर लिया। भीड़ हमलावर हुई तो टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाकर वहां से निकलने में ही भलाई समझी।

loksabha election banner

लाइन लास कम करने के लिए विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसडीओ जसीम अख्तर और किला अवर अभियंता सुनील पटेल आदि कर्मचारियों की टीम ने किला क्षेत्र में सोमवार सुबह चार बजे छापामारी की। टीम के सदस्यों ने लाल मस्जिद, कुबड़ी पाकड़, घेर शेख मिट्ठू आदि स्थानों पर 13 बिजली चोर पकड़े, जो बिना कनेक्शन के बिजली प्रयोग कर रहे थे।

वहीं, दो लोग बिना बिल जमा किये बिजली प्रयोग कर रहे थे। इनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाना में एफआइआर दर्ज की गई। वहीं, दस हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर 32 कनेक्शन काटे गए। इस दौरान टीम ने करीब 100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए।

किला क्षेत्र में विद्युत टीम ने छापामारी की तो वहां पर लोग लाठी डंडे लेकर विरोध करने आ गए। उन लोगों को समझाकर शांत कर दिया था। टीम के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई।- मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता द्वितीय

अनुबंध कराने भी नहीं आई कंपनी, होगी ब्लैक लिस्ट

कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण करने वाली हैदराबाद की कार्यदायी संस्था मनतेना इंफ्रा साल्यूशन कंपनी यहां अनुबंध कराने अब तक नहीं आई है। उसका सेतु निगम से तालमेल नहीं होने के कारण पुलस निर्माण शुरू होने में देरी हो रही है। इसके चलते कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। महापौर डा. उमेश गौतम के अनुसार कार्यदायी संस्था और सेतु निगम की लापरवाही उजागर हुई है। कंपनी को टेंडर देकर सेतु निगम ने वर्कआर्डर जारी करने में देरी की है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की जा रही है। कंपनी को ब्लैक लिस्ट कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.