जागरण संवाददाता, बरेली : प्रेमनगर के कोहाड़ापीर में हुए बुजुर्ग फरीदा बेगम हत्याकांड का सोमवार को राजफाश हो गया। फरीदा का हत्यारोपित उसका बेटा अफसय ही निकला। पूछताछ में उसने स्वीकारा की मां से वह बुलेट के लिए रुपए मांग रहा था। मां बार-बार वह टालमटोल कर रही थी।
रुपये की जिद नहीं हुई पूरी तो कर दी हत्या
घटना वाले दिन वह मां के पास पहुंचा और रुपए की जिद पर अड़ गया। मां ने रुपए देने से इनकार किया तो उसने घर में रखी सरिया उठाई और सिर पर कई वार कर दिए जिससे फरीदा गिर गई और उनकी मृत्यु हो गई। हत्या की कहानी को मोड़ने के लिए उसने घर में रखा सामान तितर-बितर कर दिया। बिस्तर उलझा दिया जिससे जांच में पुलिस को यह लगे कि वारदात लूट के इरादे से की गई। एसपी सिटी राहुल भाटी ने सोमवार को हत्याकांड का राजफाश कर दिया। प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित अफसय को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया भी बरामद कर ली गई है ।