बरेली में केंद्र प्रभारी पर फूटा भाजपा नेता समर्थको का गुस्सा, पीटकर लगाया किसानों का धान ना तौलने का आरोप

नवाबगंज मंडी परिषद में स्थित पीसीएफ के क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी को भाजपा नेता के समर्थकों ने पीट दिया। भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने क्रय केंद्र प्रभारी पर किसानों का धान ना तौले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी काटा।