बरेली में छह लाख गंवाने के बाद भटक रहे युवक को मिली कोर्ट से राहत, पुलिस को दिया ये आदेश
Fraud in Bareilly प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने प्लाट दिलाने के लिए दस लाख रुपये बयाने के तौर पर ले लिये फिर टालमटोल करने लगा। थाना पुलिस से शिकायत की।