Move to Jagran APP

World Laughter Day 2020 : दैनिक जागरण के फेसबुक लाइव पर अभिनेता राजपाल ने बताया हास्य का महत्व Shahjahanpur News

हंसी है तो बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती हैं। फिर चाहें कोरोना ही क्यों न हो। जो हंस सकता है वह हर विपरीत हालात से पार पा सकता है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 03 May 2020 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 03 May 2020 08:37 PM (IST)
World Laughter Day 2020 : दैनिक जागरण के फेसबुक लाइव पर अभिनेता राजपाल ने बताया हास्य का महत्व Shahjahanpur News
World Laughter Day 2020 : दैनिक जागरण के फेसबुक लाइव पर अभिनेता राजपाल ने बताया हास्य का महत्व Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। हंसी है तो बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती हैं। फिर चाहें कोरोना ही क्यों न हो। जो हंस सकता है वह हर विपरीत हालात से पार पा सकता है। यह कहना है फिल्म अभिनेता राजपाल यादव का। विश्व हास्य दिवस पर राजपाल व उनके प्रशंसकों के बीच संवाद हुआ। माध्यम बना दैनिक जागरण बरेली का फेसबुक लाइव। करीब एक घंटे के दौरान उन्होंने लोगों को जीवन में हास्य का महत्व बनाया। इसे अस्त्र बनाकर सफलता पाने का मंत्र दिया। लोगों ने भी इस मौके को खाली नहीं जाने दिया।

prime article banner

खूब लाइक व कमेंट किए, सवाल पूछे, संस्मरण याद दिलाए। दोपहर को चेहरे पर मुस्कुराहट लिए राजपाल अपने चिरपरिचित अंदाज में लाइव हुए। बोले हंसने से खून का संचार बढ़ता है। इसलिए जो हंसता है और जो हंसाता है दोनों के बीच खून का रिश्ता बन जाता है। हास्य न सिर्फ खुश रहने बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भी जरूरी है। दैनिक जागरण से 35 साल पुराना रिश्ता बताते हुए आभार जताया कि अखबार ने विश्व हास्य दिवस पर हास्य को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल की। न सिर्फ उन्हें शहर बल्कि पूरे मंडल व आसपास के लोगों से आपस में जुड़ने का मौका दिया, लोगों के संदेशों से ऊर्जा भी मिली।

कई बार मंडल का जिक्र

राजपाल ने कई बार शाहजहांपुर के साथ-साथ बरेली मंडल का जिक्र किया। बताया कि किस तरह साइकिल से लोगों को नाटक की सूचनाएं देने से हुई शुरुआत उन्हें मुंबई तक ले आई। थिएटर को अपनी दाई मां बताया। लोगों ने उनसे हास्य डॉयलाग की डिमांड की, लेकिन इरफान खान व ऋषि कपूर के निधन का हवाला देकर वह इससे बचे, हालांकि लोग निराश न हों इसलिए उनके सवालों के हंसकर जवाब दिए। अपनी हास्य फिल्मों का संदर्भ भी दिया।

आपस में प्यार की अपील

कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें। जिसको जो माध्यम मिले उससे मदद करे। वसुधैव कुटुम्बकम बनाने में पूरा योगदान दें। शारीरिक नहीं, लेकिन मानसिक जुड़ाव हो। एक दूसरे को प्यार करने का समय आ गया है। जागरण के प्लेटफार्म से लोगों से अपने बीच की मेड़ों को मिटाने की अपील की। ग्रीन जोन में आने के लिए शाहजहांपुर जिला प्रशासन को बधाई भी दी।

करते रहेंगे मनोरंजन

लोगों ने पूछा कि टिकटॉक बनाएंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि बनाया है। आगे भी वीडियो बनाएंगे। कोरोना में सब फेल हो गया है, लेकिन राजपाल मनोरंजन करते रहेंगे। बोले खुश रहकर जीवन की जंग जीती जा सकती है।

हंसने वाले ही कामयाब

बोले जहां प्रसन्नता, जहां प्रसन्नता वहां कृतज्ञता होती है। इसके लिए जीवन में हास्य जरूरी है। एक प्रशंसक के पूछने पर बताया कि अपने वो हर डॉयलॉग अच्छे लगते हैं जो लोगों को खुश करें। हास्य दिवस पर लोगों से अपील की कि कितनी भी मुसीबत हो अपनी हंसी कायम रखें। हंसी कायम होगी तभी दुनिया कायम रहेगी। जीवन हंसने वाले ही कामयाब हो पाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.