Move to Jagran APP

Lockdown-2 Action : बरेली में बिना मास्क लगाए जलेबी लेने पहुंचे लोगों पर हुई कार्रवाई, पांच पर दर्ज हुआ केस Bareilly News

दुकानदार जलेबी बनाने बैठ गया। ऊपर से चार खरीदार जलेबी के स्वाद के चक्कर में बिना मास्क बांधे दुकान पर पहुंच गए। पुलिस पहुंची तो चारों वहां से भाग निकले।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 19 Apr 2020 09:31 AM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2020 01:42 PM (IST)
Lockdown-2 Action : बरेली में बिना मास्क लगाए जलेबी लेने पहुंचे लोगों पर हुई कार्रवाई, पांच पर दर्ज हुआ केस Bareilly News
Lockdown-2 Action : बरेली में बिना मास्क लगाए जलेबी लेने पहुंचे लोगों पर हुई कार्रवाई, पांच पर दर्ज हुआ केस Bareilly News

बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें। चेहरे को ढककर रखें। सरकार ने प्रत्येक के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया मगर इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही में खुद को मुश्किल में डाल रहे, दूसरों के लिए भी संक्रमण के रास्ते तैयार कर रहे हैं। ऐसा ही शनिवार को प्रेमनगर के चाइबाई मुहल्ले में हुआ। एक तो लॉकडाउन के बावजूद दुकानदार जलेबी बनाने बैठ गया। ऊपर से चार खरीदार जलेबी के स्वाद के चक्कर में बिना मास्क बांधे दुकान पर पहुंच गए। पुलिस पहुंची तो चारों वहां से भाग निकले, दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

loksabha election banner

शनिवार को कोहाड़ापीर पुलिस चौकी के दारोगा अवधेश सेंगर गश्त करते हुए चाहबाई मुहल्ले में पहुंचे। वहां देखा कि हलवाई भगवानदास दुकान खोलकर जलेबी बना रहा था। चार वहां लोग खड़े हुए थे। दारोगा ने दुकान खोलने पर हड़काया और वहां खड़े खरीदारों से मास्क के बारे में पूछा तो वे भाग खड़े हुए। दुकानदार भगवानदास को पकड़ लिया गया। पता चला कि जो फरार हुए, उनमें इसरत हुसैन, नदीम, अनवर और गुड्डू कोहाड़ापीर के रहने वाले हैं।

जानबूझकर संक्रमण फैलाने की कोशिश पर हुई कार्रवाई

दारोगा ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लिखा कि संक्रमण की आंशका फैलने के बावजूद ये सभी बिना मास्क लगाए भीड़ में खड़े हुए थे। जानबूझकर ऐसा किया गया ताकि दूसरों का संकट मुश्किल मे आ जाए। इससे संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है। सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जो मुंह ढककर नहीं निकलेगा, उस पर मुकदमा

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि चेहरा ढके बिना घर से निकलने वालों पर रोजाना कार्रवाई होगी। हर थाने की पुलिस को आदेश जारी किए जा रहे हैं। बीस अप्रैल से फैक्टियां, कार्यालय खुल जाएंगे। इनके आसपास सघन चेकिंग होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.