Move to Jagran APP

बरेली पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग की दो सदस्यीय टीम, निदा खान से ले रही जानकारी

दरगाह के लोगों से भी बात करने की तैयारी है लेकिन उलमा के रुख को देखते हुए लगता नहीं है कि दरगाह से इस मसले पर कोई कुछ कहने के लिए आयोग की टीम के पास आएगा।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 12:24 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 12:52 PM (IST)
बरेली पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग की दो सदस्यीय टीम, निदा खान से ले रही जानकारी
बरेली पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग की दो सदस्यीय टीम, निदा खान से ले रही जानकारी

बरेली(जेएनएन)। राज्य अल्पसंख्यक आयोग की दो सदस्य टीम ने सर्किट हाउस में डीएम और एसएसपी को बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। फतवा व हलाला प्रकरण में जांच के लिए बरेली पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम के सदस्यों से मिलने के लिए गुरुवार दोपहर निदा खान सर्किट हाउस पहुंची। जांच टीम ने उसने पूरे मामले और फतवे के बाद आई समस्याओं के बारे में जानकारी ली। आयोग ने फतवे के बाद निदा की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आयोग की टीम के सदस्य कुंवर इकबाल हैदर ने कहा कि निदा की सुरक्षा में एक गनर और लगाया जाएगा।

loksabha election banner

निदा के घर पर पुलिस फोर्स तैनात
इससे पहले राज्य अल्पसंख्यक आयोग की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह डीएम और एसएसपी को सर्किट हाउस में बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। खासतौर से निदा और उसके परिवार को खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निदा के घर पर पुलिस फोर्स तैनात भी कर दिया गया है। आयोग के सदस्य निदा खान से मिलने उनके घर भी जाएंगे। दरगाह के लोगों से भी बात करने की तैयारी है लेकिन उलमा के रुख को देखते हुए लगता नहीं है कि दरगाह से इस मसले पर कोई कुछ कहने के लिए आयोग की टीम के पास आएगा।

बता दें कि बुधवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी करने और जबरन हलाला कराने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेते हुए डीएम व एसएसपी से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की थी। साथ ही दो सदस्यीय टीम को जांच के लिए बरेली भेजा है। इसमें आयोग के सदस्य कुंवर इकबाल हैदर और रूमाना सिद्दीकी शामिल है। आयोग के सदस्य पहले ही स्पष्ट तक चुके हैं कि देश फतवों से नहीं, संवैधानिक प्रक्रिया से चलेगा।

कानून के दायरे में की जाएगी कार्रवाई : डीएम
सर्किट हाउस में आयोग की टीम से मिलने से डीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फतवा के संबंध में अल्पसंख्यक आयोग ने पीडि़त पक्ष को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। फतवा जारी करने वालों पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि पीडि़ता कानून के दायरे में जो भी कार्रवाई चाहेगी, वो की जाएगी।

उधर, हलाला मामले में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब पीडि़त महिला के बयान दर्ज करेगी। संभवतः इसके लिए उसे आज थाने बुलाया जाएगा। उसके बाद मेडिकल कराकर कोर्ट में भी बयान कराए जाएंगे। वहीं, आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान की तरफ से अन्य हलाला पीडि़त महिलाओं की तरफ से भी एफआइआर लिए तहरीर दिलवाने की तैयारी है। अगर ऐसा हुआ तो यह मामला और ज्यादा तूल पक़ड़ जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.