Move to Jagran APP

यह दलालों का मकड़जाल है, एक छापे से नहीं टूटेगा

जागरण संवाददाता, बरेली : बात सिर्फ यह नहीं कि परिवहन विभाग कार्यालय में दलालों का डेरा है।

By Edited By: Published: Fri, 14 Dec 2018 02:18 AM (IST)Updated: Fri, 14 Dec 2018 12:45 PM (IST)
यह दलालों का मकड़जाल है, एक छापे से नहीं टूटेगा
यह दलालों का मकड़जाल है, एक छापे से नहीं टूटेगा

बरेली(जेएनएन)। बात सिर्फ यह नहीं कि परिवहन विभाग कार्यालय में दलालों का डेरा है। इसके पीछे बड़ा खेल है। ये वह जरिया हैं, जिनसे हर महीने लाखों रुपये इधर से उधर हो जाते हैं। पकड़ ऐसी मजबूत कि परिवहन विभाग के हर दफ्तर तक उनके कदम और हर फाइल तक हाथ पहुंच जाते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बुधवार को छापेमारी कर दलालों की इसी कड़ी को तोड़ने की कोशिश की। मगर उस दफ्तर में दलालों का ऐसा घना मकड़जाल है कि एक कार्रवाई से नहीं टूटने वाला। गुरुवार को एक बार फिर दर्जनों दलाल कार्यालय परिसर में टहलते रहे। अलग-अलग पटल पर भले वे नहीं पहुंचे मगर उनके का¨रदे अपने काम को अंजाम देते रहे।

loksabha election banner

दोपहर करीब 1.30 बजे थे। बदलाव इतना सा दिखा कि हाथों में कागजों का पुलिंदा लेकर खिड़कियों की दौड़ लगाने वाले कम थे। जैसे ही गेट के अंदर पहुंचे, कुछ लोग पास पहुंचे। मगर कैमरा दिखा तो खिसक लिए। हां, पूरा मामला देखते-देखते साफ हुआ कि कार्रवाई महज छोटे दलालों पर हुई इस समंदर की बड़ी मछलियां अभी तक बाकी हैं। लाइसेंस सेक्शन बाहर के छोटे-मोटे खोखे हटाने के बाद कुछ खुला नजारा जरूर था। हां, ये अलग बात है कि कुछ लोगों की बंद मेज में सीमित दुकान आरटीओ प्रांगण में ही जमा थीं। लाइसेंस सेक्शन में भी महज आठ से दस लोग ही थे। हालांकि इनमें भी दलालों के चेहरे शामिल थे। कुछ लोग डीबीए ऑफिस की खिड़की के जरिए अपना कुछ काम कराने की जुगत में थे।

सटी दीवार में जमा दलालों का पूरा बाजार

परिवहन विभाग की दीवार से ही सटे प्लॉट में दलालों का पूरा बाजार सजता है। यहां से 50 से ज्यादा दलाल अपना काम करते हैं। बुधवार को इस प्लॉट का बाहरी लोहे का गेट अंदर से बंद था। दलाल पूरी तेजी के साथ यहां डटे थे। बताते हैं कि यहां हर बस्ते (एक मेज-एक बैंच-चार कुर्सी और पंखे) के एवज में ढाई से तीन हजार रुपये किराया मिलता है।

फोटोग्राफर देख मची अफरा-तफरी

प्लॉट का गेट बंद था। किसी तरह साइड की जगह से कुछ फोटो ली। इस पर बाहर और दलाल इकट्ठा हो गए। पक्की दुकानों में बैठे दलाल मंगलवार को छुए ही नहीं थे। प्लाट में टीनशेड पर लगे बाजार की छत के रास्ते फोटो ली तो दलालों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में कई दुकान बंद हुईं। कुछ ने चेहरा घुमाकर निकलना मुनासिब समझा।


दलालों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

परिवहन विभाग दलालों के खिलाफ बीच-बीच में अभियान चलाया जाएगा। वाहन के परमिट या रजिस्ट्रेशन संबंधी कामकाज या डीएल बनवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो चुकी है। इसके अलावा सीधे अधिकारियों से संपर्क करें। - डॉ.अनिल कुमार गुप्ता, आरटीओ प्रशासन, बरेली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.