Move to Jagran APP

लॉकडाउन में पीएफ बना सहारा, 26 हजार खातों से निकाले गए 53 करोड़

कोरोना काल में ज्यादातर लोगों की कमाई पर असर पड़ा। कही कमाई घटी कही रोजगार जाता रहा। नतीजा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सुरक्षित धन को लोगों ने निकालना शुरू किया।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 14 Sep 2020 01:23 PM (IST)Updated: Mon, 14 Sep 2020 01:23 PM (IST)
लॉकडाउन में पीएफ बना सहारा, 26 हजार खातों से निकाले गए 53 करोड़
लॉकडाउन में पीएफ बना सहारा, 26 हजार खातों से निकाले गए 53 करोड़

बरेली, जेएनएन। कोरोना काल में ज्यादातर लोगों की कमाई पर असर पड़ा। कही कमाई घटी, कही रोजगार जाता रहा। नतीजा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सुरक्षित धन को लोगों ने निकालना शुरू किया। विभागीय समीक्षा में बरेली और मुरादाबाद के 26 हजार अंशधारकों ने भविष्य के लिए सुरक्षित फंड से 53 करोड़ रुपये निकालकर मौजूदा जरूरताें पर खर्च किए।

loksabha election banner

विभाग के मुताबिक अप्रैल से अगस्त के बीच 16920 दावों होने चाहिए थे, लेकिन कोविड-19 के 9203 अतिरिक्त दावें सामने आए।ईपीएफओ ने 28 मार्च से अंशधारकों को लॉकडाउन के कारण आंशिक निकासी की अनुमति दी। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कोविड-19 के संकट में घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के पैकेज के तहत दी गई छूट में लोगों के दावे निस्तारित किए। बरेली कर्मचारी भविष्य निधि के दफ्तर में छुट्टियों में भी कर्मचारियों की लगन से 72 घंटों के अंदर ही दावों पर भुगतान किया गया।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कोरोना वायरस संकट के दौर में अंशधारकों को राहत देने के लिए ईपीएफ नियम में संशोधन किए । तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर या ईपीएफ खाते में सदस्य के खाते में पड़ी रकम के 75 फीसद के बराबर, (इनमें जो भी कम हो) की निकासी की सुविधा दी गई। अंशधारक को एडवांस के रूप में दी जाने वाली राशि पर आयकर कटौती नहीं की गई। अंशधारक के खाते की केवाइसी होने पर तीन दिन के अंदर दावा निस्तारित किया गया।

कोविड दावा : 9203 दावों पर 18 करोड़ रुपये चुकाए

महीना दावा भुगतान

अप्रैल 2049 43106179

मई 1701 34816338

जून 2242 42893645

जुलाई 2022 38505163

अगस्त 1189 22659359

नॉन कोविड दावा : 16920 दावों पर 34.81 करोड़ का भुगतान

महीना दावा भुगतान

अप्रैल 1275 24957608

मई 2302 51059931

जून 3675 74401923

जुलाई 5247 104870825

अगस्त 4421 92880211

पेंशन, इंश्योरेंस स्कीम से भी निकले फंड

इनके अतिरिक्त इंप्लाय डिपोजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के 11.42 करोड़ के 44 दावों का निपटान भी इसी अवधि में किया गया। इस दौरान 1.14करोड़ रुपये मृत्यु बीमा भी 44 कर्मचारियों को दिया गया। कर्मचारियों के 473 पेंशन के मामले भी निपटाए गए हैं। कर्मचारियों की किल्लत भी झेल रहा विभागबरेली के कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय से बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों के अंशधारकों अटैच है। केंद्र सरकार के अधीन कार्यालय कर्मचारियों की किल्लत झेल रहा है। कोरोना कॉल में महज आठ कर्मचारियों के साथ काम किया गया। मानक 36 कर्मचारियों का है।

कोविड काल में लोगों की मदद के लिए नए प्रावधान, छूट देने से लोगों को राहत मिली। मंत्रालय की कोशिशों से 72 घंटों के अंदर ही दावों काे निस्तारित कराया गया है।- संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.