बरेली, जेएनएन। पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की हनक के चलते बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। पिछले सप्ताह जहां 40 पुलिसकर्मियों को ट्रेन में बिना टिकट पकड़ा गया था। वहीं मंगलवार को हिमगिरी व आला हजरत स्पेशल में 50 पुलिसकर्मियों को बिना टिकट पकड़ा गया।
रेलवे इन दिनों केवल स्पेशल व कोविड स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है। जिनमें केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति है। पिछले एक माह से रेल राजस्व में कमी देख सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल रेखा शर्मा ने सभी ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की जांच व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम के निर्देश में मुख्य टिकट निरीक्षक लाइन भावेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में हिमगिरी व आलाहजरत स्पेशल में बिना टिकट यात्रा करने वालों की चेकिंग की। दोनों ट्रेनों में ही सिर्फ 50 पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिनसे जुर्माना देने की बात कही जाने पर वह टीटीई से भी भिड़ने लगे। हालांकि बाद में मुकदमा लिखाए जाने की बात पर सभी ने जुर्माना दिया। मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को बरेली-भुज जाने वाली 04311 आला हजरत और 02332 हिमगिरी एक्सप्रेस में 50 पुलिसकर्मियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। टिकट न होने पर जुर्माना देने पर पहले तो सभी ने वर्दी का रौब दिखाया, लेकिन टीटीई द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात पर सभी ने जुर्माना जमा किया। बिना टिकट सफर करने वाले इन 50 पुलिसकर्मियों से रेलवे को 22 हजार रुपये राजस्व जुर्माना के रूप में प्राप्त हुआ। मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप