Move to Jagran APP

वीर नगरी का गौरव 34 शहीद और 14 महावीर

भारत माता की रक्षा के लिए शाहजहांपुर के 34 शहीदों ने प्राण न्योछावर कर दिए। वहीं, 14 महावीरों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर देश का मान बढ़ाया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 06:11 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 06:11 PM (IST)
वीर नगरी का गौरव 34 शहीद और 14 महावीर
वीर नगरी का गौरव 34 शहीद और 14 महावीर

जेएनएन, बरेली। भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मौलवी अहमद उल्ला शाह शहीद हुए। वहीं, 1927 में तीन सपूत फासी के फंदे पर झूल गए। नाम था राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खा और रोशन सिंह। इसके बाद भी शहीदों की नगरी कहे जाने वाले शाहजहांपुर जिले के वीर सपूतों की शहादत का यह सिलसिला नहीं थमा। 1942- 45 के द्वितीय विश्व युद्ध लाखन सिंह, कुबेर सिंह ने शहादत से देश का गौरव बढ़ाया। भारत-पाक युद्ध 1948 में नायक जदुनाथ सिह, महेंद्र सिंह, नरवीर सिंह, भारत- चीन सीमा विवाद 1962 के युद्ध में कुतुबुद्दीन खा, एनसीई नन्हे लाल, बलवीर सिंह, पहलवान सिंह, राजेंद्र सिंहि, मुरारी सिंह, छोटे सिंह, कैप्टन कन्हैया लाल। भारत-पाक युद्ध 1965 में रामपाल सिंह, लास नायक प्रीतपाल, मलूक सिंह, सिंह सवार कमल किशोर, चिंरौजी लाल, राजाराम गुप्ता, भारत-पाक युद्ध 1971 में सब ले. शिश प्रकाश, विद्याराम, नायक अनोखे सिंह, रामहरी सिह, लास नायक दृगपाल सिंह शहीद हुए। ब्लू स्टार 1984 में सतपाल सिंह, पवन ऑपरेशन श्रीलंका 1987 में मूलचंद्र वाल्मीकि, सुरेश कुमार शर्मा तथा कारगिल युद्ध 1999 में काबिलपुर के रमेश चंद्र ने बलिदान देकर वीर नगरी का गौरव बढ़ाया। ओपी रक्षक में नायब सुबेदार सुनील कुमार तथा लास नायक देवेंद्र सिंह ने शहादत से शहीदों की धरा को गौरवान्वित किया। 34 शहीद सपूतों समेत 14 सैनिकों के शौर्य पराक्रम को सेना ने भी सलाम किया। सेना ने सर्वोच्च सम्मान परवीर चक्र, महावीर चक्र तथा वीर चक्र से उन्हें सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

--शहीद सैनिक और उन्हें मिला सम्मान

--पदक विजेता सैनिक - युद्ध विवरण - पदक - पता

--नायक जदुनाथ सिंह - भारत-पाक संघर्ष 1945 - महावीर चक्र - ग्राम व पोस्ट खजूरी

--कलानला.ना. दृगपाल सिंह - भारत - पाक युद्ध - महावीर चक्त्र - ग्राम राजेपुर, फर्रुखाबाद यूपी

--मेजर सरदारा सिंह - भारत- पाक युद्ध 1948 - वीर चक्त्र - मो. कुनिया बंडा, पुवाया

--सिपाही नरवीर सिंह - भारत - पाक युद्ध 1947 - अशोक चक्त्र - ग्राम व पोस्ट हथेल, जलालाबाद

--नायक अनोखे सिंह - भारत- पाक युद्ध - मेंशन इन डिस्पैच - ग्राम अयोध्यापुर, बंडा, पुवाया

--कर्नल अभय कुमार सिंह - विशिष्ट सेवा मेडल - ग्राम व पोस्ट मुहरैना, नाहिल

--हव. रामबरन सिह यादव - सेना मेडल 2001 सेवारत - ग्राम चौधरा, पोस्ट टिकरी, पुवाया

--हवलदार फूलवीर सिंह - सेना मेडल 2001 - ग्राम परचरक, पोस्ट कमालपुर खुदागंज

--सिपाही देवेंद्र सिहं - सेना मेडल 2006 - ग्राम करौंदा निगोही, शाहजहापुर

--सिपाही बलराम सिंह - सेना मेडल - ग्राम अतिवरा, पोस्ट झरहर, जलालाबाद

--कैप्टन आशुतोष शुक्ला - सेना मेडल सेवारत - डायरेक्ट्रेट जनरल आफ मिलिट्री, दिल्ली

--कर्नल केके चौधरी - सेना मेडल - सिविल लाइंस शाहजहांपुर

--आ. कैप्टन आनंद सिंह तथा आनरेरी कैप्टन खजान सिंह -द्वितीय विश्व युद्ध -एसबीओबीआइ अवार्ड --फैक्ट प्रोफाइल

-2403 पूर्व सैनिक है जिले में

-794 सैनिकों की विधवाओं को सरकार दे रही पेंशन

-28 विधवाएं द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों की ले रही पेंशन

-10 वीर नारिया भी है जिले में

-01 सैनिक अभी है हमारे बीच द्वितीय विश्व युद्ध के

-8013 पूर्व सैनिकों का परिवार है जिले में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.