Move to Jagran APP

ARTO office raid : भ्रष्टाचार में पकड़े गए कर्मचारियों समेत 20 को भेजा जेल

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार निलंबित संभागीय निरीक्षक (आरआइ) व प्रधान सहायक को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) टीम शुक्रवार सुबह अपने साथ बरेली ले गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 06:32 PM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 06:32 PM (IST)
ARTO office raid : भ्रष्टाचार में पकड़े गए कर्मचारियों समेत 20 को भेजा जेल
ARTO office raid : भ्रष्टाचार में पकड़े गए कर्मचारियों समेत 20 को भेजा जेल

शाहजहांपुर, जेएनएन : मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई छापेमारी के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार निलंबित संभागीय निरीक्षक (आरआइ) व प्रधान सहायक को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) टीम शुक्रवार सुबह अपने साथ बरेली ले गई। उनके साथ पकड़े गए 18 अन्य आरोपितों को भी ले जाया गया है। सभी को वहां भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। गुरुवार दोपहर ङ्क्षसधौली के नियामतपुर गांव स्थित उप संभागीय परिवहन (एआरटीओ) कार्यालय में सर्तकता अधिष्ठान बरेली व लखनऊ की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा था। वहां से संभागीय निरीक्षक बृजेश कुमार व प्रधान सहायक प्रदीप शर्मा समेत 20 लोगों को ओवरकैश के साथ हिरासत में लिया था। छापेमारी के दौरान नौ लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन जब्त करने के अलावा तीन लाख 95 हजार 810 रुपये, तीन रजिस्टर कब्जे में ले लिए गए। पुलिस लाइंस में पूछताछ के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ गुरुवार देर रात ङ्क्षसधौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

loksabha election banner

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

आरआइ ब्रजेश कुमार, प्रधान सहायक प्रदीप शर्मा के अलावा बरेली के माडल टाउन निवासी जोगेंद्रपाल, चौक कोतवाली क्षेत्र निवासी अमन शुक्ला, पैना खुर्द निवासी अनुज, कटरा के इस्लामनगर मुहल्ला निवासी शोएब, बाबूजई निवासी दानिश, सदर क्षेत्र के बारादरी निवासी वसीम, आवास विकास कालोनी निवासी प्रशांत, जलालाबाद के कानूनगोयान मुहल्ला निवासी देवेंद्र पांडेय, हुंडाल खेल निवासी रामजी गुप्ता, महमंद जलालनगर निवासी अनुज सक्सेना व शिवम, पुवायां के कटरा बाजार निवासी सुरेंद्र सि‍ंंह, सि‍ंंजई मुहल्ला निवासी रौनक अली व शिब्बू, महमंद हद्दफ निवासी फैजल रहमान, घंटाघर निवासी बिलाल नदीम, लाला तेली बजरिया निवासी शिवम, आनंदपुरम निवासी विनोद मिश्र शामिल हैं।

लिपिक के पास ढाई लाख

छापेमारी के दौरान लिपिक प्रदीप शर्मा की मेज की दराज से दो लाख रुपये नकद व पैंट जेब से 50 हजार रुपये बरामद हुए। उसके पास से तीन रजिस्टर, मोबाइल व टेबलेट कब्जे में लिया गया। जबकि आरआइ बृजेश कुमार की पैंट की जेब में 25 हजार तीन सौ रुपये मिले। इसके अलावा शेष नकदी अन्य लोगों के पास मिली।

सर्तकता अधिष्ठान के निरीक्षक चंद्रपाल औलिया ने अपनी ओर से दर्ज मुकदमे में एक दुकानदार शोएब के मौके से भाग जाने व एक संभागीय निरीक्षक दुर्गेश कुमार के वहां न मिलने की बात कही है। हालांकि एआरटीओ मनोज वर्मा ने बताया कि दुर्गेश कुमार अपनी पत्नी के बीमार होने के कारण दो दिन से अवकाश पर हैं।

क्‍या बोले एसपी

एआरटीओ कार्यालय से गिरफ्तार आरआइ, प्रधान सहायक समेत बीस लोगों को विजिलेंस टीम ने बरेली जेल भेज दिया है। इस मामले में अब आगे की जांच वहीं होगी।

एस आनंद, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.