Move to Jagran APP

महिलाएं बनें आत्मनिर्भर, पुलिस देगी सुरक्षा और प्रोत्साहन

दैनिक जागरण की ओर से आयोजित प्रश्न पहर में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें दिए सुझाव दिए गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 12:01 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 12:01 AM (IST)
महिलाएं बनें आत्मनिर्भर, पुलिस देगी सुरक्षा और प्रोत्साहन
महिलाएं बनें आत्मनिर्भर, पुलिस देगी सुरक्षा और प्रोत्साहन

बाराबंकी : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस भी महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अपनी सुरक्षा के लिए महिलाएं सतर्क और सजग रहें। आपराधिक वारदात होने पर उसकी सूचना हेल्प लाइन और टोल फ्री नंबर पर दें। पुलिस हर कदम पर साथ खड़ी नजर आएगी। यह जानकारी बुधवार को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित प्रश्न पहर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने लोगों के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि विश्वास से भय खत्म होता है। चैनपुरवा गांव में मिशन कायाकल्प इसकी नजीर है। पुलिस को देखकर भागने वाले अब गांव की तस्वीर बदलने में सहभागी बन रहे हैं।

loksabha election banner

-------------- प्रश्न : मिशन शक्ति में महिलाओं को वीडियो भी बनाने के लिए जागरूक किया जाए। इसके अलावा कैमरे भी दुकानों में लगाना अनिवार्य कर दिया जाए?

- अजय सिंह वर्मा, अधिवक्ता, बाराबंकी।

उत्तर : जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं को आपराधिक वारदातों के साक्ष्य की मजबूती के ²ष्टिगत महिलाओं को वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आपके सुझाव से सहमत हूं। दुकानों पर सीसीकैमरा तो व्यापारी लगाते हैं, पर उनका फोकस फोकस जूता-चप्पल पर ही रहता है। दुकानदारों को वारदातों पर अंकुश के लिए कैमरा के फोकस परिक्षेत्र पर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रश्न : मुकदमे की विवेचना नहीं हो रही है?

-अजय कुमार, बबुरीगांव, असंदरा।

उत्तर : एफआइआर के विवरण के साथ कार्यालय आइए। प्रकरण की दोबारा जांच करा दी जाएगी। प्रश्न : एक कंपनी में निवेश कराया था लेकिन, वह कंपनी भाग गई। अब लोग मुझ पर मुकदमा कराना चाहते हैं?

- नायब चौरसिया, अंसदरा।

उत्तर : यदि आपने लोगों का पैसा कंपनी में जमाकर रसीद दे दी है तो आप कानूनी तौर पर नहीं फंसेंगे। यदि आपने वह पैसा गबन कर लिया है तो कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। एक प्रार्थना पत्र मुझे दे दीजिए, इसकी जांच करवा लेता हूं।

प्रश्न : बड्डूपुर थाना क्षेत्र में तीन और 17 अक्टूबर को लूट हुई थी लेकिन, इस पर कार्रवाई नहीं की गई?

- मोहित तिवारी, बजगहनी।

उत्तर : आपको तत्काल बताना चाहिए था फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी। जल्द ही इस पर प्रभावी कार्रवाई होगी।

प्रश्न : दो पक्षों में हो रहे विवाद का मैंने वीडियो बना लिया। इस पर पुलिस ने मुझ पर भी निरोधात्मक कार्रवाई कर दी?

- अजीत सिंह, बाबागंज, घुंघटेर।

उत्तर : पुलिस को आपकी संलिप्तता लगी होगी, इसलिए निरोधात्मक कार्रवाई की गई होगी। फिर भी इस मामले को दिखवाएंगे।

प्रश्न : रास्ते के विवाद में मुझ पर 153 के तहत फर्जी मुकदमा लिखा गया है?

- राहुल द्विवेदी, टेमा, रामसनेहीघाट।

उत्तर : प्रार्थनापत्र मुझे भेजिए। इसकी जांच करवा ली जाएगी।

प्रश्न : मेरी बाइक का चालान बलरामपुर में कर दिया गया है, जबकि मैं वहां कभी गया ही नहीं?

- मो. निसार, रीवांसींवा।

उत्तर : चालान की रसीद, नाम, पता, मोबाइल नंबर और किस तारीख में चालान हुआ था। यह विवरण मुझे वाट्सएप कर दीजिए। बलरामपुर के एसपी से बात करके समस्या का निदान कराया जाएगा।

प्रश्न : जमीन का विवाद है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी निस्तारण नहीं हो सका है?

- प्यारे लाल, तेली का पुरवा, लोनीकटरा।

उत्तर : यदि पुलिस के कई बार समझौता कराने की कोशिश के बाद भी समस्या हल नहीं हो सकी है तो आपको कोर्ट की शरण में जाना चाहिए।

प्रश्न : कस्बे और बाजार के अंदर भी पुलिस चेकिग कर रही है?

- मनोज मौर्या, रसौली, बाराबंकी।

उत्तर : थाना भी गांव के आसपास ही होते हैं। ऐसे में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए चेकिग अभियान चलते हैं। यह कार्रवाई व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए है। यदि कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो पहले हेलमेट और मास्क पहनकर जरूर निकले।

प्रश्न : एक सिपाही ने सट्टा खेल रहे लोगों को पकड़ा लेकिन, बाद में उसे छोड़ दिया?

- विवेक मिश्रा, असंदरा।

उत्तर : इसकी जांच सीओ से करवा लेता हूं। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.