जागरण संवाददाता, बाराबंकी। नगर के पल्हरी उपकेंद्र से जुड़े फीडरों पर टेस्टिंग कार्य व मरम्मत के चलते बुधवार को नगर के 11 से अधिक मुहल्लों की बिजली दिन में पांच घंटे बंद रहेगी।
बाराबंकी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता सुभाष मौर्य ने बताया कि 33/11 बिजली उपकेंद्र पल्हरी ओल्ड व न्यू से संबंधित मुहल्लों में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इस दौरान उपकेंद्रों पर लगे फीडरों की मरम्मत व टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा। वहीं, मंगलवार की रात नगर क्षेत्र के लखपेड़ाबाग मुहल्ले में तीन घंटा बिजली ठप रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे। जिन मुहल्लों में बिजली बंद रहेगी।
उनमें पल्हरी चौराहा, नाका सतरिख, दशहराबाग, पटेल चौराहा, अयोध्या रोड, लखपेड़ाबाग, महर्षिनगर, बाल विहार, पीरबटावन, नागेश्वरनाथ व अन्य मुहल्लों में बिजली पांच घंटा बंद रहेगी।
जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आनलाइन जमा कर सकते हैं बिजली बिल
अधिशाषी अभियंता सुभाष मौर्य ने बताया कि बिजली के बिलों का भुगतान डिवीजन के सभी खंडीय कार्यालय, उप खंड कार्यालयों व उपकेंद्र पर बिजली जमा पटलों पर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता वर्तमान में अपने घर के नजदीक जन सेवा केंद्र पर किसी भी समय आनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जन सेवा केंद्रों पर जमा होने वाले बिजली बिलों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है।