Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: फॉल्ट को ठीक करने गए थे बिजलीकर्मी, गांववालों ने समझ लिया चोर; चारों तरफ से कर लिया घेराव

33 हजार हाईटेंशन लाइन में फाल्ट को दुरुस्त करने जा रहे बिजली कर्मचारियों को चोर समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया। संविदा कर्मियों की पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें काम करने दिया लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला अनिल सिंह से वार्ता की। पुलिस ने रात्रि में पेट्रोलिंग के वक्त सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है।

By Nirankar Jaiswal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 03 Sep 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
चोर समझकर बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने घेरा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, सूरतगंज (बाराबंकी)। 33 हजार हाईटेंशन लाइन में फाल्ट को दुरुस्त करने जा रहे बिजली कर्मचारियों को देर रात कसियापुर गांव के लोगों ने चोर समझ कर घेर लिया। संविदा कर्मियों की पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें काम करने दिया। पुलिस ने रात्रि में पेट्रोलिंग के वक्त सुरक्षा मुहैया करने की बात कही है।

उपकेंद्र सूरतगंज में सोमवार की रात्रि को 33 हजार विद्युत लाइन में फाल्ट आने के बाद देर रात में बिजली के संविदा और सरकारी कर्मचारियों की एक टीम रवाना हुई। टीम प्रत्येक गांव होते हुए निंदूरा तक फाल्ट को खंभे व पूरी लाइन खोजते हुए जा रही है।

अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई टीम में बहादुर, लवकुश, हेमराज, लालता, बब्लू, प्रमोद, शफीक, रामेश्वर, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप प्रजापति, अलीम, मंगल बाबू मौजूद थे। यह टीम मोहम्मदपुर खाला फीडर होते हुए फतेहपुर फीडर के कसियापुर गांव में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को घेर लिया।

बिजली कर्मियों ने परिचय दिया और विश्वास दिलाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने टीम को काम करने दिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला अनिल सिंह से वार्ता की। उन्होंने बिजली कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि आगे से जब रात में पेट्रोलिंग करने के लिए जाएं, तो पुलिस को सूचना अवश्य दें, जिससे टीम के साथ पुलिसकर्मियों को भेजा जा सके।

भाकियू नेता के घर चोरी

लोनी कटरा थाना के पखरपुर गांव में किसान यूनियन नेता के बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने पीतल के कीमती बर्तन व अभिलेख चोरी कर लिए। पखरपुर निवासी किसान यूनियन (कमेरा) गुट के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित के बंद मकान के गेट व तीन बक्सों का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपये, बर्तन आदि चोरी कर ले गए।

घटना के समय सुशील दीक्षित परिवार समेत त्रिवेदीगंज में बने मकान में थे। सुबह जानकारी होने पर पुलिस से लिखित शिकायत की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। थानाध्यक्ष दोमित्र सेन रावत का कहना है कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - 

'आपके घर पर शैतान का साया है...' हांडी में भरा पानी और छत से फेंकने भेजा; लौटने पर नजारा देख सभी के उड़े होश