Move to Jagran APP

अखबार की पोशाक पहनकर बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

जिलेभर में बाल दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल मेला भी आयोजित किया गया। पायनियर मांटेसरी लखपेड़ाबाग में बच्चों ने अखबार की पोशाक पहन लोगों को आकर्षित किया। अखबार पोशाक प्रतियोगिता भी यहां आयोजित हुई। प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:19 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 06:03 AM (IST)
अखबार की पोशाक पहनकर बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध
अखबार की पोशाक पहनकर बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

बाराबंकी : जिलेभर में बाल दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल मेला भी आयोजित किया गया।

loksabha election banner

पायनियर मांटेसरी लखपेड़ाबाग में बच्चों ने अखबार की पोशाक पहन लोगों को आकर्षित किया। अखबार पोशाक प्रतियोगिता भी यहां आयोजित हुई। प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। छात्र अमृतांश सिंह, निखिल, विदुषी, सौम्या, नेहा, अमीषा, प्रिसी, शिवानी, अंशू यादव, आयशा, प्रियंका आदि ने कबड्डी, क्रिकेट, कलश प्रतियोगिता व दौड़ में प्रतिभाग किया। बाबा गुरुकुल एकेडमी परिसर में प्रबंधक हरपाल सिंह, प्रधानाचार्य रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में मैनेजिग डायरेक्टर सुभाष सिंह, चेयरमैन पीपी सिंह व असिस्टेंट डायरेक्टर केके सिंह बच्चों को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पिकनिक पर ले गए। रॉयल ब्लू पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनी ठाकुर की देखरेख में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महारानी प्लेवर्ड एकेडमी श्रावस्ती नगर में संरक्षक रामकिशोर शुक्ल ने बाल दिवस का महत्व बताया। सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य फादर जैराल्ड डिसूजा के नेतृत्व में बच्चों ने बाल दिवस मनाया। एबीवीपी के सीताकांत मिश्र, पार्थ चतुर्वेदी, शशांक चतुर्वेदी आदि ने जीआइसी के निकट स्थित दिव्यांग बालक केंद्र पर बच्चों को बिस्कुट, टॉफी आदि वितरित किया गया। पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल सत्यप्रेमी नगर में प्रधानाचार्या सोमप्रभा मिश्रा व लखपेड़ाबाग स्थित ट्वाय स्टोरी एजूकेशन स्कूल में प्रबंधक रेहान फरीदी के नेतृत्व में बाल दिवस मनाया गया। सागर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, जवाहर लाल नेहरु स्मारक महाविद्यालय, जेआर एजूकेशनल एकेडमी, ग्रीन फील्ड एकेडमी, न्यू प्लेवे स्कूल, सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल लखपेड़ाबाग में बाल दिवस मनाया। मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में, जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड प्रांगण में शिवशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बाल दिवस मनाया गया।

इनसेट-बच्चों ने लगाए स्टाल

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंकी में वार्डेन पूनम मिश्रा के नेतृत्व में बाल मेला लगाया गया। यहां डॉ. संदीप गुप्ता, मनोज कुमार, जुबेर ने स्टालों का अवलोकन किया। सतरिख क्षेत्र के टीआरसी लॉ कॉलेज में डॉ. सुजीत चतुर्वेदी और बड़ागांव स्थित दिव्या फाउंडेशन स्कूल में दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में आयोजन हुआ।

ग्रामीण क्षेत्र में भी मनाया गया बाल दिवस

रामसनेहीघाट: जेबीएस इंस्टीट्यूट मालिनपुर में संस्था अध्यक्ष अंगद कुमार सिंह के नेतृत्व में बाल दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बंकी ब्लॉक के तिदवानी स्थित जेबीएस महाविद्यालय में प्रबंध निदेशिका पूनम सिंह, प्रधानाचार्या अनुपम सिंह के संयोजन में बाल दिवस मनाया गया। राजीव मेमोरियल स्कूल सतरिख, एनपीडी पब्लिक स्कूल बीजेमऊ और हैदरगढ़ क्षेत्र के एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज नरौली में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह के संयोजकत्व में आयोजन किया गया।

रामसनेहीघाट के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में बाल मेले में विद्या मंदिर के छात्रों ने फल, मिठाई, चाट, स्वनिर्मित वस्तुएं, चना, दही बड़ा, चॉकलेट बिस्किट, टॉफी, मूंगफली आदि की दुकानें लगाकर बिक्री की। तहसीलदार तपन मिश्र ने बाल मेले में रवि कुमार की स्वनिर्मित सामान की खरीदारी की।

बरेठी के कुम्हरौरा में स्थित भावी भारत शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, बरेठी स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजन हुआ। निदूरा क्षेत्र के स्कूल भारत कमांडो, राजकीय इंटर कॉलेज निदूरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़, सूरतगंज क्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला में वैष्णो मानस विद्या मंदिर, लालाजी स्मारक कन्या इंटर कालेज, सत्यनाम इंटर कालेज, बीआरजी पब्लिक इंटर कालेज, रामसरन वर्मा स्मारक विद्यालय, सीएमएस एकेडमी, कांति महाविद्यालय अमराई गांव, राजकीय इंटर कालेज, जागृति इंटर कालेज में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

देवा के प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा रोड, प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी, न्यू जय हिद इंटर कॉलेज विशुनपुर में विविध कार्यक्रम हुए। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय अटवटमऊ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हीरपुर,ओएलएम बाल विद्या मंदिर पवैयाबाद में बाल मेलों का आयोजन हुआ। यहां बच्चों ने स्टाल भी लगाए। नई सड़क के श्री मृत्युंजय मिश्र स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे भवन सूरजपुर व श्री माता प्रसाद तिवारी स्मारक विद्यामंदिर शेषपुर असंद्रा में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

इनसेट-दिव्यांग का जीत लिया अजीत ने दिल

दरियाबाद: दरियाबाद के मथुरानगर गांव निवासी दिलीप (10) जन्म से मूक व श्रवण बधिर है। दिव्यांगता पर बच्चे की चंचलता भारी पड़ती है। लोग उसकी चंचलता के कायल हैं। गुरुवार को दरियाबाद थाने में तैनात सिपाही अजीत सिंह उस बच्चे मिले और उसके साथ बाल दिवस मनाया। दिलीप को बाल दिवस पर कपड़े उपहार स्वरूप भेंट किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.