संवादसूत्र, फतेहपुर (बाराबंकी): किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने के आरोपित बैंक के चपरासी मुन्ना शुक्ला प्रकरण में एक और गिरफ्तारी की बात सामने आई है। सीबीआइ ने यूनियन बैंक में साफ-सफाई करने वाले एक कर्मी को भी गिरफ्तार किया है, जो विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का रिश्तेदार बताया जाता है।

बैंक में काम करता है छोटू

हालांकि इस संबंध में सभी लोग जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं। सीतापुर के थाना बिसवां के ग्राम मोछकलां निवासी इंद्रजीत मिश्रा उर्फ छोटू, मुन्ना शुक्ला का करीबी रिश्तेदार है। छोटू को मुन्ना ने करीब छह वर्ष पूर्व बैंक में अपनी तरफ से चाय-पानी पीने व साफ, सफाई का काम करने के लिए रखा था।

खाते से हुआ लाखों का लेनदेन

मुन्ना शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद से छोटू गायब था। सीबीआइ को छोटू की तलाश थी और छोटू के घर पर कई बार दबिश भी दी गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले छोटू को सीबीआइ ने पकड़ लिया है। चर्चा यह भी है कि छोटू के खाते से लाखों रुपये के लेनदेन हुए हैं। इसी आधार पर सीबीआई छोटू की तलाश कर रही थी।

नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। वहीं, पिछले पांच वर्षों से कार्यरत बैंक के सुरक्षा गार्ड महेश शुक्ला निवासी ग्राम देवखरिया, फतेहपुर को शुक्रवार को हटा दिया गया है। उसकी जगह नये सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गयी। क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशू मिश्रा ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि गार्ड को रखना, हटाना सिक्योरिटी एजेंसी का काम है।

Edited By: Abhishek Pandey