Move to Jagran APP

जयंती पर याद किए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर

न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब न्द्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्म छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 11:54 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 06:10 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर
जयंती पर याद किए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर

बाराबंकी: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 जयंती रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। शहर में शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष सुंदरलाल भारती के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ शहर में निकाली गई। बुद्ध पार्क श्रावस्ती नगर में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना की गई। धम्य यात्रा बुद्ध मठ, पंचशील बुद्ध विहार, कुशीनगर, बड़ेल, फतहाबाद, शुक्लाई, अंबेडकर छात्रावास, नाका सतरिख, धनोखर चौराहा, बाल्मीकि आश्रम, पटेल चौराहा आदि स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद वापस विकास भवन के निकट संपन्न हुई। इस मौके पर रामसागर रावत, अनंत प्रकाश गौतम, केके रावत, रामकिशोर, अनूप कल्याणी, मनीष कनौजिया, संतलाल, राम आसरे बौद्ध, शत्रोहन प्रसाद, रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे। लोकसभागार में डीएम उदयभानु त्रिपाठी व एडीएम ने चित्र पर माल्यार्पण किया। बंकी समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा ग्रीडगंज से कोयलहापुरवा तक बंकी अध्यक्ष अंशू सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से निकाली गई। उन्होंने कहा कि देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन बाबा साहब ने किए। चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम सिंह, डीडी आर्या, सुनीता आर्या, डॉ. निरौली लाल, डॉ. रामफल, राम मनोहर, सुनील गौतम, नागेन्द्र गौतम, रामविलास गौतम, जय विक्रम सिंह, आरके राना, रघुपति प्रसाद आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने चित्र पर माल्यार्पण किया। सतरिख नाका राज्यसभा सदस्य डॉ. पीएल पुनिया ने भी माल्यार्पण किया। गांधी भवन में गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित 'भारतीय राजनीति और डॉ. अंबेडकर' विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई। चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे राजनाथ शर्मा ने कहा कि गांधी और अम्बेडकर दोनों अपने मिशन के साथ चार दशकों तक भारत की राजनीति के केंद्र में बने रहे। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, समाजसेवी अशोक शुक्ला, पाटेश्वरी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, पुनीत मिश्रा एडवोकेट, अश्वनी कुमार मिश्र, मृत्युंजय शर्मा, सत्यवान वर्मा मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र में मनाई गई जयंती: विशुनपुर; देवा के पल्टा में आंबेडकर जयंती मनाई गई। जिला संयोजक स्वच्छता अभियान नंदलाल सिंह, सरोज मिश्रा, माता प्रसाद मौजूद रहे। खेवली के एपी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य अंगद कुमार, आरपी सिंह, अनिल कश्यप, दिव्यांशी, राजकुमारी ने माल्यार्पण किया। हैदरगढ़: नेहरू युवा केंद्र ने गोष्ठी का आयोजन मवइया में किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आदर्श अवस्थी, बिक्की ,रवि, राहुल सिंह, दिनेश गौतम आदि मौजूद रहे। मसौली: कई जगह ज्योति यात्रा निकाली गयी। थाना मसौली पर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह, सफदरगंज में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने माल्यार्पण किया। रामसनेहीघाट: तहसील में जयंती मनाई गई। एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल ने विचार व्यक्त किए। फतेहपुर: कस्बा में जयंती मनाई गई। यहां डॉ. अंजू चंद्रा, नरेंद्र कुमार, परशुराम, राकेश, सीताराम, सोनेलाल, राजेश, तहसीलदार तपन मिश्र मौजूद रहे। जयंती पर तहसील सभागार में राजीव कुमार शुक्ल, विष्णु श्रीवास्तव, जीत बहादुर सिंह , अरुण वर्मा मौजूद रहे। कोठी : कस्बे की ग्राम पंचायत के भवन पर जयंती मनाई। निदूरा:कुर्सी कस्बे के हेमापुरवां मे युवा मानव उत्थान समिति के अध्यक्ष अनुज सम्राट के नेतृत्त्व में युवाओं ने माल्यार्पण किया। प्रदीप रावत , सुनील रावत,विशाल सिंह, संदीप मौर्या, श्रीष रावत, अजय आदि मौजूद रहे। सूरतगंज: क्षेत्र में कई स्थानों पर गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.