Move to Jagran APP

अनुच्छेद 370 हटने के बाद बेहतर हुआ माहौल

संवादसूत्र बाराबंकी भाजपा ने जैदपुर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। रविवार को प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। विधानसभा के सभी 445 बूथ अध्यक्षों से रूबरू हुए। बूथ अध्यक्षों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर पीठ थपथपाई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 12:15 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 06:02 AM (IST)
अनुच्छेद 370 हटने के बाद बेहतर हुआ माहौल
अनुच्छेद 370 हटने के बाद बेहतर हुआ माहौल

बाराबंकी : अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर ही नहीं देश में माहौल बेहतर हुआ। इससे एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार उपलब्धियों को आमजन तक ले जाकर भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जिताने का कार्य करें। यह बातें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कहीं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी 445 बूथ अध्यक्षों से रूबरू होकर जीत के लिए डोर टू डोर संपर्क करने का मंत्र दिया।

loksabha election banner

उत्साहव‌र्द्धन करते हुए कहा कि जिस संगठन के पास इतनी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की फौज हो उसे जीतने से कोई रोक नहीं सकता है। कहा, जरूरत सिर्फ बेहतर प्रबंधन कर प्रचार-प्रसार करने की है। इसके पहले प्रदेश महामंत्री गोविद नारायण शुक्ला ने चुनाव तैयारियों के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने जीत का संकल्प दोहराया। संचालन महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। सांसद उपेंद्र रावत, विधायक शरद अवस्थी, बैजनाथ रावत, सतीश शर्मा, जिला सह प्रभारी गोविद पांडेय, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, हरगोविद सिंह, हर्षित वर्मा, प्रमोद तिवारी, भुल्लन वर्मा, रचना श्रीवास्तव, राम पांडेय आदि मौजूद रहे।

इनसेट-पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी अहम

उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को साधने के लिए पन्ना प्रमुख की नियुक्तियां की गई हैं। प्रत्येक पन्ना प्रमुख 60 मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी की नीतियां बताएगा। कहा, जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता तीन दिन के लिए विस्तारक बनकर प्रत्येक बूथ की चुनाव मॉनिटरिग करेंगे। ये विस्तारक 19, 20 व 21 अक्टूबर को बूथ पर प्रवास कर घर-घर वोटर पर्ची पहुंचाने एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की मुहिम में जुटेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.