Move to Jagran APP

प्रधान, बीडीसी और ग्राम सदस्यों के उपचुनाव में 70.5 फीसद मतदान

बाराबंकी उपचुनाव के लिए मतदान स्थलों पर वोटिग की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई जो शाम तक चली।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 11:24 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 11:24 PM (IST)
प्रधान, बीडीसी और ग्राम सदस्यों के उपचुनाव में 70.5 फीसद मतदान
प्रधान, बीडीसी और ग्राम सदस्यों के उपचुनाव में 70.5 फीसद मतदान

बाराबंकी : उपचुनाव के लिए मतदान स्थलों पर वोटिग की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चली। वोटरों ने खूब उत्साह दिखाया। कुल 70.5 फीसद मतदान हुआ। कहीं बूथों पर लाइन तो कहीं सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड के नियमों का भी पालन किया गया, कुछ जगहों पर नियमों का उल्लंघन हुआ। 688 कार्मिकों ने चुनाव कराया। मतदान के दिन पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे, जो लगातार भ्रमणशील हैं। दस क्षेत्र पंचायत सदस्य, तीन बीडीसी और 272 ग्राम सदस्यों के पदों पर मतदान हुआ। 14 जून को सभी ब्लाकों पर सुबह आठ बजे से गिनती की जाएगी। ------

loksabha election banner

इनसेट : यहां लगी रही लाइन, देर शाम तक चला मतदान सतरिख : हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत मचौची, रहीमाबाद, करीमाबाद, मलौली, अजपुरा, बलछत, समरसेपुर, गेंहदवर, सिकंदरपुर तथा मिर्जापुर नौ पंचायतों में 36 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ।

त्रिवेदीगंज : ग्राम पंचायतों में रिक्त 24 ग्राम सदस्यों व एक मात्र रिक्त बीडीसी व देवा में बीडीसी की एक और शेष रिक्त वार्डों में मतदान हुआ।

सूरतगंज : राममंडाई, बनमऊ, फूलपुर, बरैया, महमूदपुर, कंदरवाल खुर्द, दुर्गापुर नौबस्ता, सुढियामऊ, पिपरी महार, जुरौंडा, लोधौरा, मसुरिहा, करसाकला, लालपुर करौता, पर्वतपुर में सदस्य पद के लिए मतदान हुए। जबकि बुढ़गौरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित 18 पोलिग बूथ पर उपचुनाव में जमकर वोट बरसे। उधर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार निरीक्षण करते रहे।

बरेठी: बंकी के चेचरुआ में मतदाताओं में सुबह से ही सक्रियता दिखाई दिए। केंद्र पर पांच बजे तक 80 प्रतिशत मत पड़ा।

गणेशपुर : रामनगर के गणेशपुर में तीन वार्डों के निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने गए। शेष 10 वार्ड सदस्यों पर चुनाव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

रामसनेहीघाट : बनीकोडर ब्लाक के 14 बूथ पर 48 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।

दरियाबाद : उदवतनगर में बीडीसी सदस्य पद के लिए मतदान हुए। यहां पर तीन बूथ पर मतदान हुआ। वहीं जेठौती राजपूतान, पहरुपुर, बनगवा, इटौरा, अवशेरगढ़ समेत पांच जगहों पर सदस्य ग्राम पंचायत के लिए मतदान हुए।

------ इनसेट : दिव्यांग और असहाय का दिखा जोश

निदूरा : शनिवार को हुए पंचायत उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांगों के साथ बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। कतरीकला निवासी दिव्यांग कासिम अली गांव के ही समसुद्दीन के साथ पहुंच कर मतदान किया। डंफरपुर निवासी मनोज कुमार बीमार होने के चलते चलने फिरने में असमृथ थे। उन्हें उनके पुत्र ने गोद में उठाकर मतदान केंद्र ले गए। जहां पर उन्होंने अपना मतदान किया। डंफरपुर निवासी 80 वर्षीय सकुंतला ने लाठी के सहारे धीरे-धीरे मतदान के पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान बजगहनी, डंफरपुर आदि जगहों पर मतदान के दौरान ज्यादतर मतदान कर्मचारी बिना मास्क के ड्यूटी करते दिखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.