Move to Jagran APP

महाकुंभ में रोपे गए 46 लाख पौधे

जिले को 45 सेक्टर और आठ जोन में बांटकर चुनाव मोड में कराया गया पौधरोपण।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 12:28 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:01 AM (IST)
महाकुंभ में रोपे गए 46 लाख पौधे
महाकुंभ में रोपे गए 46 लाख पौधे

बाराबंकी : धरती को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण का महाकुंभ अभियान की रविवार को शुरुआत हुई। जिले में 46 लाख पांच हजार 906 पौधे रोपकर इतिहास रचा गया। 48 लाख नौ हजार 280 पौधे लगाने का लक्ष्य था। अब शेष पौधे सोमवार को लगाए जाएंगे। रविवार को 15 ब्लॉकों को 136 न्याय पंचायतों में 45 सेक्टर मजिस्ट्रेट और आठ जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण पर थे। पौधारोपण में किसान, कर्मचारी, समाजसेवी, शिक्षक, नेता और अफसरो ने खाली पड़ी जमीन, कॉलेज, ब्लॉक व तहसील परिसर, कार्यालय परिसर, खेत और ग्राम समाज की जमीन पर पौधे लगाए।

prime article banner

रामसनेहीघाट : कंधईपुर स्थित वृहद गोआश्रय केंद्र में वन महोत्सवपौधा रोपण कार्यक्रम में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत, विधायक सतीश चंद शर्मा, बैजनाथ रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी हेमंत राव, डीएम डॉ. आदर्श सिंह, एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी, सीडीओ मेधा रूपम, एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला ने पौधे रोपकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां 3125 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में ठीक 11 बजे पहुंचे डीएम ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पास पास लगी कुर्सियों की दूरी बढ़ाई। बारिश व हवा के कारण मंच का कार्यक्रम स्थगित हो गया।

पुलिस क्लब परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी, जेल परिसर में जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह और बंकी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन पूनम मिश्रा व अल्का सिंह पटेल ने पौधे लगाए। देवा के प्राथमिक विद्यालय भटेहटा के प्रांगण में बीईओ आलोक कुमार सिंह, अटवा में प्रधान मीनाक्षी देवी, निदूरा क्षेत्र के कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर और उमरा आदि स्थानों पर वन दारोगा मनोज यादव सहित किसानों ने 55 हजार से अधिक पौधे रोपे। पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुता गांव के अपूर्वा, रुद्रांश और दिव्यांश नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेतों में पौधे लगाए। त्रिवेदीगंज के रामीपुर में प्रधान जगदीश रावत, लोनीकटरा थाना परिसर में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, विधायक शरद कुमार अवस्थी ने चंदनापुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर और विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने फतेहपुर में सरदार पटेल पार्क में पौधारोपण किया। बीआरसी हैदरगढ़ में बीईओ नवाब वर्मा, नगर पंचायत बेलहरा के भटुवामऊ वार्ड में ईओ संतोष चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरख में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश गुप्ता, दरियाबाद के लालपुरगुमान में प्रधान दिलीप वर्मा, मसौली के प्यारेपुर सरैंया के गोआश्रय स्थल पर आइएएस दिव्यांशु पटेल, बीईओ आलोक कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भटेहटा और कुसुंभा में पौधारोपण किया।

--------

फैक्ट फाइल

समय अवधि : एक दिन

विभाग : 27

पौधारोपण लक्ष्य : 48 लाख नौ हजार 280

पौधारोपण : 46 लाख 5 हजार 906

सहभागिता : करीब 70 हजार लोग

हर घंटे अपडेट होता रहा प्रतिशत : सुबह साढ़े छह बजे तक 2 लाख 80 हजार, आठ बजे तक छह लाख, 10 बजे तक 15 लाख 14 हजार, 12 बजे तक 29 लाख 75 हजार 654, दो बजे तक 34 लाख 54 हजार, चार बजे तक 36 लाख 80 हजार, छह बजे तक 46 लाख 5 हजार 906 पौधे रोपित किए गए।

यह रोपित हुए पौधे : कदम्ब, सागौन, कंजी, जामुन, अकेशिया, पीपल, पाकड़, बरगद, आम, कटहल, अशोक, नींबू, शरीफ, गुड़हल, शीशम, चंपा, सीरस, यूकेलिप्टस, नीम, अर्जुन, गुलमोहर, अमरूद, आंवला आदि प्रजाति के पौधे रोपे गए।

--------

इनसेट : इन प्रमुख विभागों ने लगाए पौधे

विभाग- पौधे

वन विभाग- 2151520

पर्यावरण विभाग- 107600

ग्राम्य विकास- 1471900

राजस्व- 167600

पंचायती राज- 167600

आवास विकास- 4000

औद्योगिक विकास- 3400

नगर विकास - 17100

लोक निर्माण- 7500

सिचाई- 7500

रेशम- 22407

कृषि विभाग- 282150

उद्यान- 185690

रेलवे- 18500

स्वास्थ्य- 10000

उच्च शिक्षा- 16700

बेसिक शिक्षा- 3350


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.