Move to Jagran APP

निंदूरा ब्लॉक के सुलेनीपुर गांव में मिले सबसे अधिक संक्रमित

निंदूरा ब्लॉक के सुलेनीपुर गाव में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 12:39 AM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
निंदूरा ब्लॉक के सुलेनीपुर गांव में मिले सबसे अधिक संक्रमित
निंदूरा ब्लॉक के सुलेनीपुर गांव में मिले सबसे अधिक संक्रमित

बाराबंकी: कोरोना को लेकर सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 44 लोग पॉजिटिव व 495 निगेटिव पाए गए। 466 और लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अब तक जिले में 6158 केस मिले। 5413 स्वस्थ हुए। 667 सक्रिय केस हैं। इनमें 518 होम आइसोलेशन में, 48 हिद कोविड हास्पिटल सफेदाबाद, सात सिरौली गौसपुर कोविड हास्पिटल, सात मेयो हास्पिटल गदिया, पांच डॉ. राममनोहर लोहिया लखनऊ, तीन लोकबंधु राजनरायन संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ, दो विवेकानंद पॉलीक्लीनिक लखनऊ, एक चौधरी हास्पिटल में, तीन केजीएमयू लखनऊ, मेदांता, चंदन हास्पिटल, मैकवेल हास्पिटल, अथर्व हास्पिटल लखनऊ व नरायन विद्यापीठ कानपुर में एक-एक मरीज भर्ती है।

loksabha election banner

सोमवार को सबसे अधिक 12 लोग निदूरा ब्लॉक के सुलेनीपुर गांव में पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा सूरतगंज के रुहेरा व त्रिवेदीगंज सीएचसी में दो-दो, बनीकोडर के एचडीएफसी बैंक, बहादुरपुर बंकी, नईबस्ती बंकी, सराय मिही भिटौलीकला, साईंपुरम, मालगोदाम रोड, गोकुल नगर, केंद्रीय विद्यालय व विश्वकर्मा मंदिर के निकट लखपेड़ाबाग, सरस्वती विहार कालोनी सत्यप्रेमीनगर, पीएचसी देवा, मोहारी भटवामऊ, हैदरगढ़, हरख के अतरौली कला, सीएचसी सतरिख, मोहम्मदाबाद सतरिख, मसौली के सफदरगंज, पूरेडलई के मुलाना कस्बा इचौली, कटका रामनगर, सिद्धौर के भोलागंज, पूरे बिच्छू, मेनहुआ, परागीनगर, फतेहपुर के जगई, रहिलामऊ, त्रिवेदीगंज के दुसमी में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जहां-जहां कोरोना संकमित मरीज मिले हैं वहां सैनिटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.