Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शादी का झांसा देकर ममेरी बहन के साथ किया दुष्कर्म, विवाह करने से मुकरने पर रिपोर्ट दर्ज

    By shailendra sharmaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 12:39 AM (IST)

    UP News - मामा के घर आई युवती के साथ ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में वह विवाह के लिए राजी होने से भी मुकर गया। दिन भर पंचायत चलती रही। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर ममेरी बहन के साथ किया दुष्कर्म

    संवाद सूत्र, गिरवां। मामा के घर आई युवती के साथ ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में वह विवाह के लिए राजी होने से भी मुकर गया। दिन भर पंचायत चलती रही। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसंडा के एक गांव निवासी 21 वर्षीय किशोरी के पिता ने गिरवां थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी अपनी रिश्तेदारी में आई थी। उसके बहन के पुत्र ने शादी का झांसा देकर रविवार देर रात उसके साथ दुष्कर्म किया। 

    सोमवार को जब उन्हें महिलाओं से मामले की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने आरोपी युवक के माता-पिता से उलाहना दिया। शादी की बात कहने पर आरोपी ने इनकार कर दिया। घटना को लेकर दोनों ओर से आपसी रिश्तेदारों के साथ समझौते की बात चलती रही, लेकिन आरोपी शादी के लिए राजी नहीं हुआ। 

    पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा है। हालांकि, पुलिस अभी आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि नहीं कर रही है। युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

    गांव में पुलिस की चौकसी, नहीं पकड़े गए दो आरोपित

    बड़ोखर बुजुर्ग। गिरवां के जखनी गांव में चार दिन पहले रामबाबू के इस्लाम स्वीकार करने का मामला प्रकाश में आया था। उसके पिता ने गांव के चार लोगों के विरुद्ध कुछ खिलाकर मानसिक दबाव देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामला पुलिस कार्यालय तक आने से गांव में पीएसी तैनात की गई है। 

    गांव में पुलिस चौकसी रख रही है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि दो नामजद आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 

    यह भी पढ़ें: आजम खां ने कुछ इस तरह बिताई जेल की पहली रात, पहले मांगी इतिहास की किताब फिर किया मना

    उधर, इस्लाम अपनाने की बात कहने वाले के पिता ने भी थाने में तहरीर दी है, जिसमें पिता ने अपने पुत्र पर पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी रामबाबू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उसे जेल भेजा है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के ‘जिद्दी अफसर’ को हो गया कुर्सी से प्यार, ठेंगे पर रखा ट्रांसफर ऑर्डर; हाई कोर्ट तक पहुंचा मामला