Move to Jagran APP

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी राख

को सूचना दी। कुछ लोगों ने डायल 112 और फायर स्टेशन पर सूचना देने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। देखते ही देखते आग की लपटों से गोदाम घिर गया। सूचना पाकर फायर सीओ अनूप सिंह दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। चार टैंकरों से आग बुझाई गई। टेंट मालिक जमील अहमद ने बताया कि लॉक डाउन के पहले पांच लाख से अधिक का कर्ज लेकर डेकोरेशन का सामान पर्दे और शबनमी आदि खरीदा था। उम्मीद थी सहालग में रकम निकल आएगी। करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। गोदाम में लाइट कनेक्शन भी नहीं था। जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगना संभव होता।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 10:46 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 05:59 AM (IST)
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी राख
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी राख

जागरण संवाददाता, बांदा : शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 80 हजार नकदी समेत करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर खाक हो गया। घर में बेटी की शादी का सामान रखा था। लॉक डॉउन के चलते शादी नही हो सकी थी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार ने जांच के लिए लेखपाल को निर्देशित किया है। आग से करीब ढाई लाख की क्षति बताई गई।

loksabha election banner

तिदवारी क्षेत्र के महुई गांव में सोमवार दोपहर दो बजे प्रदीप सिंह के खपरैलदार घर में विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिगारी से आग लग गई। घर खपरैल व लकड़ी आदि से बने होने के कारण पलक झपकते पूरा मकान धधकने लगा। आग की जानकारी होने पर लोग बाल्टी, डिब्बे आदि लेकर दौड़े। ग्रामीणों ने पास के तालाब व हैंडपंपों के पानी से आग पर काबू पाई। दमकल का कई बार फोन लगाने के बाद भी फोन नहीं लगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मलखे श्रीवास ने लेखपाल रमेश यादव को सूचना दी। पीड़ित प्रदीप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रीना की शादी 26 अप्रैल को कानपुर के बेरिया गांव में होनी थी। लॉक डॉउन के चलते शादी टल गई थी। आग लगने से घर में रखे 80 हजार नकदी समेत शादी का सामान व गेंहू, सरसों, चना, कपड़े आदि जल कर खाक हो गए। घर वाले जो कपड़े पहने थे सिर्फ वही बचे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मलखे श्रीवास व लेखपाल रमेश यादव ने आग से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। कुरसेजा चौकी प्रभारी संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अवधेश निगम ने बताया कि महुई गांव में लगी आग की सूचना है। लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है। लेखपाल की नुकसान आदि की रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिलवाया जायेगा।

-------------

टेंट हाउस में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

जागरण संवाददाता बांदा : सोमवार की शाम 4 बजे नेशनल हाईवे पर नवाब टैंक के नजदीक बांदा टेंट एंड लाइट हाउस के गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कवायद शुरू की। टेंट मालिक छिपटहरी निवासी जमील अहमद को सूचना दी। कुछ लोगों ने डायल-112 और फायर स्टेशन पर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। देखते ही देखते आग की लपटों से गोदाम घिर गया। सूचना पाकर फायर सीओ अनूप सिंह दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। चार टैंकरों से आग बुझाई गई। टेंट मालिक जमील अहमद ने बताया कि लॉक डाउन के पहले पांच लाख से अधिक का कर्ज लेकर डेकोरेशन का सामान पर्दे और शबनमी आदि खरीदा था। उम्मीद थी सहालग में रकम निकल आएगी। करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। बताया कि गोदाम में लाइट कनेक्शन भी नहीं था। जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगना संभव नहीं प्रतीत हो रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.