Move to Jagran APP

जिला अस्पताल में सुबह 10 से शाम सात बजे तक होगी कोरोना की जांच

जागरण संवाददाता बांदा इलाज से अच्छा है बचाव। अगर हम अपने को संक्रमण से बचा लें तो इलाज की

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 06:45 PM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 06:45 PM (IST)
जिला अस्पताल में सुबह 10 से शाम सात बजे तक होगी कोरोना की जांच
जिला अस्पताल में सुबह 10 से शाम सात बजे तक होगी कोरोना की जांच

जागरण संवाददाता, बांदा : इलाज से अच्छा है बचाव। अगर हम अपने को संक्रमण से बचा लें तो इलाज की जरूरत नहीं है। हम सब अपने आपको, परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए हमेशा तत्पर हैं। यह बात मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।

loksabha election banner

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सभी लोग करें। संक्रमण से बचाने का बहुत सरल रास्ता है। इसमें कोई पैसे नहीं खर्च होते। शारीरिक दूरी रखना, मास्क लगाना, भीड़ में न जाना, समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करना। सुबह-शाम दो बार भाप लेना, 10 बार भाप नाक से लें मुंह से निकाले। 10 बार मुंह से भाप लें और नाक से निकालें। काढ़ा पीएं, खूब पानी पिएं, प्राणायाम करें, सतर्कता ही बचाव है। लक्षण महसूस हो तो तुरंत जांच कराएं। रिपोर्ट का इंतजार किए बिना अपने आप को आइसोलेट कर लें। जिससे घर के अन्य सदस्य संक्रमित होने से बच सकें। घर के सदस्यों व अन्य सभी से दूरी बना लें। जब तक जांच रिपोर्ट न आ जाए। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो डॉक्टर की राय के अनुसार इलाज कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बांदा को कहा गया है कि जिला चिकित्सालय में सुबह 10 से शाम सात बजे तक कोविड-19 की जांच की जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के लक्षण महसूस हो रहें हों तो वह अपनी जांच जरूर कराएं। उन्हें कोई कठिनाई है तो तत्काल जिले में कोविड-19 जो 24 घंटे संचालित हैं पर संपर्क करें।

यह हैं कंट्रोल रूम के नंबर

बांदा कंट्रोल रूम नंबर 98388 21161, 8005192743,

जनपद महोबा कंट्रोल रूम नंबर- 8005193286 व 8736896432,

जनपद हमीरपुर 8299782347 जनपद

चित्रकूट 89578 67345 व 8299387054 से संपर्क करें।

समाधान नहीं तो कमिश्नर के मोबाइल पर करें फोन

समस्या का समाधान नहीं होने पर कमिश्नर के मोबाइल नंबर पर फोन किया जा सकता है। उन्होंने अपना नंबर 9454417497 जारी करते हुए मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 7307309573, 7307367098 पर भी संपर्क करने की अपील की है। कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है। मंडलायुक्त ने अपील की है कि सभी लोग टीका लगवा लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.