Banda News: मंत्री ने युवक मंगल दल को सौंपी किट, किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
बांदा में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने युवक और महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की। उन्होंने दलों को टीम भावना से काम करने और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने जल शक्ति मंत्री और डीएम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों को राशन सामग्री किट वितरित की तथा सहायता का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, बांदा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने महुआ, नरैनी, बिसंडा, बडोखरखुर्द, बबेरू, कमासिन आदि के चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्री का वितरण कर शुभारंभ किया गया।
युवक व महिला मंगल दलों को खेल के जरिए टीम वर्क के रूप में कार्य करने, गांव में स्वच्छता, साक्षरता एवं नशे के संबंध में विशेष अभियान चलाये जाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
स्टीमर में मंत्री गिरीशचंद्र, जल शक्तिमंत्री रामकेश निषाद, डीएम जे.रीभा व एसपी पलाश बंसल बैठकर बाढ़ प्रभावित गांव नांदादेव, मजरा शंकर पुरवा, पैलानी डेरा, पड़ोहरा पार एवं सिंधनकला का निरीक्षण किया।
शंकर पुरवा में बाढ़ प्रभावित पात्र व्यक्तियों को राशन सामग्री किट वितरित की। पीड़ितों को शासन एवं प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।