Move to Jagran APP

44 लाख से भरेगा गोवंशों का पेट

तहसील क्षेत्र में अन्ना गोवंशों के संरक्षण के लिए ग्राम पंचायतों में करीब 25 गोशाला संचालित हो रही हैं। इनके भरण-पोषण के लिए शासन ने करीब 44 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। इससे अब भूखे-प्यासे मवेशियों को चारा-भूसा का इंतजाम होगा। साथ ही गोशालाओं में अव्यवस्थाएं भी दूर होंगी। एसडीएम ने गोशाला संचालकों को धनराशि भेजकर पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 06:56 PM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
44 लाख से भरेगा गोवंशों का पेट
44 लाख से भरेगा गोवंशों का पेट

संवाद सहयोगी, पैलानी : तहसील क्षेत्र में अन्ना गोवंशों के संरक्षण के लिए ग्राम पंचायतों में करीब 25 गोशाला संचालित हो रही हैं। इनके भरण-पोषण के लिए शासन ने करीब 44 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। इससे अब भूखे-प्यासे मवेशियों को चारा-भूसा का इंतजाम होगा। साथ ही गोशालाओं में अव्यवस्थाएं भी दूर होंगी। एसडीएम ने गोशाला संचालकों को धनराशि भेजकर पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

तहसील क्षेत्र में तिदवारी व जसपुरा ब्लाक की करीब 100 ग्राम पंचायतों में से 25 स्थायी गोशाला बनाए गए हैं। ताकि किसानों की फसलों की अन्ना जानवरों से सुरक्षा हो सके। इन गोशालाओं में शासन हर माह में भरण-पोषण का बजट देता है। इस बार बिलंब होने से पशु आश्रय स्थलों में मवेशियों के भूखे मरने की नौबत आ गई थी। ग्रामीण व गोशाला संचालक किसी तरह पुआल आदि इकट्ठा कर उनका पेट भर रहे थे। इधर, शासन ने संक्षित हो रहे अन्ना गोवंशों के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है। गोशाला संरक्षण के लिए जिला, ब्लाक व तहसील स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह धनराशि एसडीएम ने सभी दोनों ब्लाकों को भेज दी है। जल्द ही गोशाला संचालकों को भेज दी जाएगी। तिदवारी ब्लाक में 2434 गोवंशों के लिए 21 लाख 90 हजार 600 रुपये और जसपुरा में संरक्षित 2459 गोवंशों के लिए 22 लाख 13हजार 100 रुपए जारी किे हैं। उन्होंने बीडीओ और गोशाला संचालकों को सख्त हिदायत दी है। कहा कि किसी भी दशा में मवेशी भूखे नहीं मरने चाहिए। अन्यथा सीधे संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

--------------

-पशु आश्रय स्थलों का वह नियमित निरीक्षण करेंगे। संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई है। यदि गोवंशों की सेहत में सुधार नहीं होगा तो सीधे पशु आश्रय संचालक जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-रामकुमार, एसडीएम

-----------

पशु आश्रय स्थल संरक्षित पशु मिली धनराशि

खप्टिहाकलां 586 527400

सांड़ी 275 247500

पिपरहरी 141 126900

आलोना 198 178200

निवाइच 143 128700

रेंहुटा 167 150300

नरी 142 127800

पैलानी 208 187200

अतरहट 115 103500

बिछुवाही 87 78300

पलरा 85 76500

बंबिया 85 76500

दोहतरा 56 50400

डिघवट 146 131400

झंझरी पुरवा 117 105300

इछावर 87 78300

मड़ौली कला 65 58500

सिधन कला 330 297000

बड़ा गांव 67 60300

सिकहुला 260 234000

गड़रिया 550 495000

गलौली 94 84600

जसपुरा 489 440100

चंदवारा 115 103500

रामपुर 285 256500

--------------------------------------------

कुल 4893 4403700

--------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.