Move to Jagran APP

370 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले 15 परीक्षा केंद्रों में सहायक शिक्षक परीक्षा आयोजित की गई। ज

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Jan 2019 09:57 PM (IST)Updated: Sun, 06 Jan 2019 09:57 PM (IST)
370 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा
370 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा

जागरण संवाददाता, बांदा : जिले 15 परीक्षा केंद्रों में सहायक शिक्षक परीक्षा आयोजित की गई। जनपद में कुल 10 हजार 197 अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में 370 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कोर्ट के आदेश पर 21 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया।

loksabha election banner

शहर के सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी जुटने लगे। गैर जनपदों के अभ्यर्थी समय का ध्यान रखते हुए पहले से ही पहुंच गए थे। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शहर के आठ विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आर्य कन्या बालिका इंटर कालेज, डीएवी, आदर्श बजरंग, खानकाह, पं. जेएन डिग्री कालेज, महिला डिग्री कालेज में परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। इसके अलावा सात अन्य केद्रों में भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। परीक्षा में 9 हजार 827 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 370 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। सघन तलासी के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने दिया गया। केद्रों के अंदर किसी को मोबाइल या किसी भी तरह के कागजात व उपकरण नहीं ले जाने दिए गए। यहां तक कि इलेक्ट्रानिक घड़ी भी परीक्षार्थियों को अंदर ले जाने से रोक दिया गया।

बिना आइडी वालों ने नहीं जाने दिया अंदर

बांदा : राजकीय इंटर कालेज में एक अभ्यर्थी ऐसा भी रहा जिसने जरा सी लापरवाही से परीक्षा में बैठने का मौका गंवा दिया। ¨तदवारी क्षेत्र के बछेउरा गांव निवासी सर्वेद्र कुमार ने टीईटी में 112 नंबर अर्जित किए थे। वह अपनी आइडी घर में छोड़ आया था। आइडी न होने के कारण उसे अंदर नहीं जाने दिया गया।

केंद्रवार अभ्यर्थियों की स्थिति :

केंद्र पंजीकृत परीक्षार्थी उपस्थिति अनुपस्थित

राजकीय महिला डिग्री कालेज बांदा- 510 501 9

राजकीय बालिका इं. कालेज बांदा- 510 493 17

राजकीय इंटर कालेज बांदा- 501 481 20

राजकीय इंटर कालेज मटौंध- 450 435 15

डीएवी इंटर कालेज बांदा- 1100 1069 31

आदर्श बजरंग इं.कालेज बांदा- 1000 962 38

पं.जेएनपीजी कालेज बांदा- 1000 962 38

¨हदू इंटर कालेज अतर्रा- 1000 960 40

सरस्वती इंटर कालेज अतर्रा- 800 772 28

सत्यनाराण इं. कालेज ¨तदवारी- 700 674 26

जनता इंटर कालेज खुरहंड- 650 620 30

आर्यकन्या इंटर कालेज बांदा- 650 626 24

तथागत ज्ञानस्थली इं.का. अतर्रा- 600 572 28

खानकाह इं.कालेज बांदा- 550 533 17

ब्रम्ह विज्ञान इं.का. अतर्रा- 176 167 9

-----------------------

योग- 10197 9827 370


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.