Move to Jagran APP

केंद्रों में 21 हजार एमटी गेहूं डंप, कैसे हो खरीद

गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार से किसान बेहद परेशान हैं। केंद्रों में गेहूं डंप होने से प्रभारी हाथ खड़ा कर रहे हैं। मंडल के चारों जिलों में केंद्रों में 21 हजार मीट्रिक टन गेहूं डंप है। अभी 9

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 06:17 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:17 PM (IST)
केंद्रों में 21 हजार एमटी 
गेहूं डंप, कैसे हो खरीद
केंद्रों में 21 हजार एमटी गेहूं डंप, कैसे हो खरीद

जागरण संवाददाता, बांदा :

loksabha election banner

गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार से किसान बेहद परेशान हैं। केंद्रों में गेहूं डंप होने से प्रभारी हाथ खड़ा कर रहे हैं। मंडल के चारों जिलों में केंद्रों में 21 हजार मीट्रिक टन गेहूं डंप है। अभी 98954 मीट्रिक टन खरीद हुई है। इसमें से 77930 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआई ने उठाया है। यह स्थिति तब है जब दो दिन पूर्व मंडलायुक्त ने अधिकारियों के पेंच कसे थे।

चित्रकूटधाम मंडल में बांदा में 15 जून तक गेहूं खरीद होनी है। अब खरीद को बचे 12 में किसानों की धड़कन तेज हो गई हैं। बांदा में 54 खरीद केंद्रों में 69500 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जाना है। यहां अब तक 26941 एमटी खरीद हुई है। इसमें पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं केंद्रों में पड़ा है। वहीं हमीरपुर जनपद में 49 केंद्र संचालित हैं। इनमें 66500 एमटी खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। अभी तक यहां 26135 एमटी खरीद हो चुकी है। इसमें से 5116 एमटी गेहूं डंप है। महोबा जनपद में 49 केंद्रों में 30 एमटी खरीद होनी है। अभी तक 22842 एमटी खरीदा जा चुका है। यहां 8052 एमटी गेहूं केंद्रों में उठान को अवशेष है। ऐसे ही चित्रकूट जनपद में 39 केंद्रों में 24 हजार एमटी गेहूं खरीद करनी है। इसमें से अभी तक 11817 एमटी खरीदा गया है। अभी केंद्रों में 2853 एमटी गेहूं केंद्रों से अभी तक नहीं उठाया जा सका। इस तरह मंडल में सभी 191 केंद्रों में 21024 मीट्रिक टन गेहूं नहीं उठाया गया। एक केंद्र में खरीद के बाद अधिकतम पांच एमटी गेहूं रखने की क्षमता होती है। इनमें अब बोरियां रखने की जगह नहीं है।

-------------

भुगतान में रुला रहा पीसीएफ :

किसानों के गेहूं बेंचने के बाद उन्हें भुगतान के लिए रोना पड़ रहा है। किसानों का केंद्रों पर 40.65 करोड़ रुपये अटका है। इसमें सबसे बड़े बकायेदारों में पीसीएफ का 30.19 करोड़ रुपये बाकी पड़ा है। बांदा में 6.72 करोड़, हमीरपुर में 5.93 करोड़, महोबा में 14.63 करोड़ और चित्रकूट में 2.91 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है। इसी तरह गेहूं डंप की स्थिति है। बांदा में पीसीएफ के 29 केंद्रों में 2657 एमटी, हमीरपुर में 38 केंद्रों में 2815 एमटी, महोबा में 41 केंद्रों में 7676 एमटी व चित्रकूट में 32 केंद्रों में 2048 एमटी गेहूं केंद्रों में डंप है।

------------------------

बोले अधिकारी :

खरीद केंद्रों में गेहूं उठान के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी भुगतान और गेहूं उठान में लापरवाही मिली तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरव दयाल, मंडलायुक्त, चित्रकूटधाम मंडल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.