Move to Jagran APP

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ बांटेंगे पहचान पत्र

प जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि 25 जनवरी को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 11:13 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 11:13 PM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ बांटेंगे पहचान पत्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ बांटेंगे पहचान पत्र

बलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि 25 जनवरी को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित करेंगे। बताया कि इस दिन जिले के सभी सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी कार्यालयों में मतदाता शपथ ली जाएगी। मतदाता जागरूकता के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर व गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

loksabha election banner

---

पांच मतदान केंद्र क्रिटिकल चिह्नित

उतरौला (बलरामपुर) :

कोतवाली क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों को क्रिटकिल माना गया है। वल्नेबल मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। इन केंद्रों पर मतदान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। साथ ही इन केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि अमया देवरिया द्वितीय, मझौवा कुरथुआ, बदलपुर, गोकुला माफी व भरवलिया क्रिटकिल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। वल्नेबल मतदान केंद्रों में अमारे भरिया, पुरैनिया जाट, रमवापुर कला, रैगाईं, गायडीह, नगरपालिका जूनियर हाई स्कूल, नगरपालिका गांधीनगर, राजकीय दीक्षा विद्यालय, मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज, स्कालर्स एकेडमी, चपरहिया, नयानगर विशुनपुर, बनघुसरा, मानापार बहेरिया, गैंड़ास, धौरहरा, भितवरिया, पिरैला माफी, बड़हरी, नंदौरी, मस्जिदिया डुडुहिया, सेखुइया, बौड़िहार के प्राथमिक पाठशाला व पंचायत भवन शामिल हैं।

---------

एएसपी ने फोर्स रुकने वाले बूथों का लिया जायजा

बलरामपुर : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी सजगता दिखा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने सादुल्लाहनगर क्षेत्र में फोर्स रुकने वाले पोलिग बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर भयमुक्त मतदान की अपील की।

एएसपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इस दौरान माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि फोर्स रुकने वाले पोलिग बूथों पर आवास, पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कहा कि थानों के प्रभारी निरीक्षक नियमित रूप से गश्त कर ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाताओं को प्रलोभन व दहशत देने वालों को चिह्नित कर पाबंद करें। आदर्श चुनाव आचार संहिता, धारा 144 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.