Move to Jagran APP

मदरसा बोर्ड की परीक्षा से 436 ने किया किनारा

-कैंपस जागरण -तीसरे दिन शामिल हुए 3573 परीक्षार्थी -मजिस्ट्रेट व सचल दल ने लिया जायजा संवादसूत्र बलरामपुर जिले के आठ केंद्रों पर मदरसा बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 415 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में आयोजित मुंशी-मौलवी के पंजीकृत 2030 परीक्षार्थियों में से 1771 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में आलिम कामिल एवं फाजिल विषय के 1979 परीक्षार्थियों में से 1

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Feb 2020 10:52 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2020 06:11 AM (IST)
मदरसा बोर्ड की परीक्षा से 436 ने किया किनारा
मदरसा बोर्ड की परीक्षा से 436 ने किया किनारा

बलरामपुर : जिले के आठ केंद्रों पर मदरसा बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 415 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में आयोजित मुंशी-मौलवी के पंजीकृत 2030 परीक्षार्थियों में से 1771 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में आलिम, कामिल एवं फाजिल विषय के 1979 परीक्षार्थियों में से 1802 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल ने केंद्रों का जायजा लिया। किसी केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। 436 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :

prime article banner

-सीसी कैमरे की निगरानी में मदरसा बोर्ड की परीक्षा के फरमान से परीक्षार्थियों में दहशत साफ देखने को मिली। दूसरे दिन दोनों पाली में 436 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में सभी केंद्रों पर मुंशी-मौलवी की परीक्षा में 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि आलिम, कामिल एवं फाजिल विषय के 177 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इन केंद्रों पर हुई परीक्षा :

-जिले में मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। मदरसा जामिया अनवारुल कुरान, मदरसा जामिया मोहम्मदिया नुसरतुल इस्लाम कटरा शंकरनगर, ताहिरा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर, मदरसा जामिया मोइनिया निस्वा कॉलेज उतरौला, मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत अनसारुल उलूम धुसवा, मदरसा दारुल उलूम फजले रहमानिया पचपेड़वा, मदरसा जामिया अरबिया मदारुल उलूम विशुनपुर टनटनवा पचपेड़वा व हाजी लाल मोहम्मद इंटर कॉलेज हुसैनपुर सादुल्लाहनगर में परीक्षा हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.