Move to Jagran APP

नदी का घटा जलस्तर, एक मासूम समेत दो की डूबने से मौत

द्यश्र2 ह्लद्धद्ग द्घद्यश्र2 द्बठ्ठ ह्मद्ब1द्गह्म श्रठ्ठद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठस्त्र ह्ल2श्र स्त्रद्गड्डह्लद्ध द्बठ्ठ द्घद्यश्रश्रस्त्र द्यश्र2 ह्लद्धद्ग द्घद्यश्र2 द्बठ्ठ ह्मद्ब1द्गह्म श्रठ्ठद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठस्त्र ह्ल2श्र स्त्रद्गड्डह्लद्ध द्बठ्ठ द्घद्यश्रश्रस्त्र द्यश्र2 ह्लद्धद्ग द्घद्यश्र2 द्बठ्ठ ह्मद्ब1द्गह्म श्रठ्ठद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठस्त्र ह्ल2श्र स्त्रद्गड्डह्लद्ध द्बठ्ठ द्घद्यश्रश्रस्त्र

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 11:18 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jul 2019 06:25 AM (IST)
नदी का घटा जलस्तर, एक मासूम समेत दो की डूबने से मौत
नदी का घटा जलस्तर, एक मासूम समेत दो की डूबने से मौत

बलरामपुर : राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। नदी खतरे के निशान से नीचे पर चेतावनी बिदु 103.620 से ऊपर है। जलस्तर घटने के साथ कटान का डर ग्रामीणों को सताने लगा है। उतरौला कोतवाली क्षेत्र के पचौथा निवासी रामनरेश (65) व अमारेभरिया निवासी मुजीबुल्ला का दो वर्षीय बेटा कमालुउद्दीन की मौत पानी में डूबने से हो गई। बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर बेलहाडीप पर पानी का बहाव तेज होने से बुधवार को भी आवागमन शुरू नहीं हो सका। पानी न बढ़ने पर देर रात आवागमन शुरू होने की संभावना है। गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर दतरंगवा डिप आवागमन बंद है। ललिया-महराजगंजतराई मार्ग पर प्रसादडीह डिप कट गया है। डिप पार करने के लिए ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल बना कर पार कराने के लिए पांच से दस रुपये की वसूली की जा रही है। बंसतपुर, भटपुरवा, दलपतपुर, घुमनहा, दलपतपुर, त्रिकौलिया समेत अन्य गांव के लोग अधिक प्रभावित हैं। जिला मुख्यालय से सटे गांव खमौवा को जाने वाले मार्ग पर पानी बह रहा है। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल का कहना है कि नदी का पानी कम लगातार कम हो रहा है। पानी से घिरे गांवों के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। घर के पास गड्ढे में मिला शव

loksabha election banner

उतरौला : कोतवाली क्षेत्र के अमारेभरिया कर्मा निवासी मुजीबुल्ला ने बताया कि उसका दो वर्षीय बेटा कमालुउद्दीन घर के बाहर खेल रहा था। देर तक घर नहीं लौटा। तलाश करने पर उसका शव घर के पास गड्ढे में मिला। आनन फानन में परिवारजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुंचे। जहां चिकित्साधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश ने मृत घोषित कर दिया। पचौथा निवासी राम नरेश मंगलवार को भैंस चराने गया था। गांव के उत्तर तरफ गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मंगलवार देर रात शव मिला। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राय ने बताया कि बुधवार को पीएम के लिए भेजा गया है। - 20 नाव की मांग

- उतरौला तहसील क्षेत्र के केरावगढ़, मनियरिया, नंदमहरा, लखमा, चंदापुर, महुवा घाटम,अल्लीपुर, बभनपुरवा, रसूलपुर, कर्मा, अमारे भरिया, खुर्दा, पिपरा एकडंगा, फत्तेपुर, जनुकी, बारम, तिलहर, जनुका, तिलखी, महुआधनी, पालापुर, ऐलनपुर, परसौना, मस्जिदिया, सुरेहिया देवर व देवरिया अर्जुन गांव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। बभनपुरवा गांव में नदी का जलस्तर घटने के बाद कटान तेज होने से ग्रामीणों में दहशत है। तहसील में मौजूद सभी नौ नावों को विभिन्न स्थानों पर लगाया जा चुका है। बीस से अधिक स्थानों पर नावों की जरूरत को देखते हुए जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजा गया है। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नदी का जलस्तर कम हो रहा है लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए उचित व्यवस्था कराई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.