Move to Jagran APP

रफीनगर में गंदगी बेशुमार, सांस लेना दुश्वार

संवादसूत्र, उतरौला (बलरामपुर) : जर्जर इंटरलॉ¨कग, टूटी नालियां, चोक नाला व खराब हैंड पंप वार्ड संख्या पांच रफी नगर की स्थायी पहचान बने हुए हैं। कहीं एक दर्जन खंभों पर साल भर से स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाई हैं तो कहीं जर्जर लकड़ी के खंभों पर तार दौड़ा दिए गए हैं। वार्ड की अव्यवस्थाओं का जायजा लेती सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव संवादसूत्र, उतरौला (बलरामपुर) : जर्जर इंटरलॉ¨कग, टूटी नालियां, चोक नाला व खराब हैंड पंप वार्ड संख्या पांच रफी नगर की स्थायी पहचान बने हुए हैं। कहीं एक दर्जन खंभों पर साल भर से स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाई हैं तो कहीं जर्जर लकड़ी के खंभों पर तार दौड़ा दिए गए हैं। वार्ड की अव्यवस्थाओं का जायजा लेती सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 10:12 PM (IST)Updated: Sun, 20 Jan 2019 10:12 PM (IST)
रफीनगर में गंदगी बेशुमार, सांस लेना दुश्वार
रफीनगर में गंदगी बेशुमार, सांस लेना दुश्वार

बलरामपुर :नगर के वार्ड संख्या पांच रफीनगर के बा¨शदे बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं। जर्जर इंटरलॉ¨कग, टूटी नालियां, गंदगी से पटा नाला व खराब हैंडपंप मुहल्ले की पहचान बने हुए हैं। कहीं एक दर्जन से अधिक खंभों पर साल भर से स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाई हैं, तो कहीं जर्जर लकड़ी के खंभों पर तार दौड़ाकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। वार्ड की समस्याओं का जायजा लेती सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

loksabha election banner

पब्लिक के बोल :

-चांद मस्जिद के बगल लगा इंडिया मार्का हैंडपंप एक साल से खराब है। जिससे नमाजियों व राहगीरों को परेशानी होती है। - हसन मुहम्मद

-अब्दुल रहमान के घर से कुम्हार गली तक आने-जाने के लिए सड़क नहीं है। कच्ची सड़क पर बारिश में जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। - शाबान

-श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से पुष्पांजलि मोड़ तक का नाला भरा हुआ है। पानी का दबाव बढ़ने पर गौसिया के गेट से ट्रांसफार्मर तक पटरी पानी से भर जाती है। - अब्दुल रहमान

-वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा होने के बाद भी सिर्फ एक सफाईकर्मी की तैनाती की गई है। नियमित रूप से नालियों की सफाई व कूड़ों की उठान नहीं हो पाती है। - गुलाम गौस

-पेट्रोल पंप से लेकर वार्ड की सीमा तक इंटरलॉ¨कग पटरियां बदहाल हैं। नए सिरे से पटरियों के निर्माण की आवश्यकता है। ताकि पैदल चलने वालों को परेशानी न हो। - सतीश गुप्त

-छिपिया मोड़ से सीएचसी जाने वाले मार्ग पर नर्सिंग होम के सामने नाली चोक होने के कारण सड़क पर गंदा पानी फैला रहता है। नाली की सफाई कराने की जरूरत है। - शमशाद

-उपनिबंधक कार्यालय में इसी वित्तीय वर्ष में नगर पालिका ने इंटरलॉ¨कग लगवाई थी। मानकविहीन निर्माण के कारण पूरी सड़क ध्वस्त हो गई है। - गोपाल मोदनवाल

-करीब तीन हजार आबादी वाले इस वार्ड में सड़क के बगल बनी नालियों की जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त है। उपनिबंधक कार्यालय से बस स्टैंड के सामने तक की नाली का पानी आए दिन ओवरफ्लो होकर समस्या उत्पन्न करना है। -अताउल्ला

-नलकूप नहर से नर्सिंग होम मोड़ तक सड़क के किनारे लगे खंभों से एक वर्ष पहले बल्ब निकाल लिए गए थे। अब तक खंभों पर बल्ब न लगने से पथ प्रकाश व्यवस्था चौपट है। - अबुल हासिम खां

-सफाईकर्मी की कमी होने से मुहल्ले में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना दुश्वार है। -अमरनाथ गुप्त

-वार्ड में एकमात्र सफाईकर्मी के होने से सफाई कार्य बाधित है। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है। नई बस्ती में स्ट्रीट लाइट के लिए पिछले कार्यकाल से लिखा-पढ़ी की जा रही है। खराब हैंडपंप के लिए पटल लिपिक को लिखा जा चुका है। -मुहम्मद सलमान, सभासद प्रतिनिधि

प्रमुख समस्याएं :

- कच्ची सड़कें व टूटी नालियां

- खराब हैंडपंप

- पथप्रकाश की अव्यवस्था

- गंदगी से पटा नाला

- सफाई की अव्यवस्था

यहां करें शिकायत :

अध्यक्ष नपा - 9415665735

ईओ - 9984488809

स्वास्थ्य लिपिक - 7068424817

सभासद - 9450511753


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.