Move to Jagran APP

रफीनगर गंदगी का शिकार, नहीं चेत रहे जिम्मेदार

बलरामपुर : नगर के वार्ड संख्या आठ रफीनगर में समस्याओं का बोलबाला है। टूटी सड़क, जगह-जगह बिखरा कूड़ा, लबालब नाली मुहल्ले की पहचान बन गई है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सार्वजनिक तालाब पट चुका है। शहरपनाह नाला मलबे व कूड़े से पटा हुआ है। पूरे वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में सूरज को रोशनी दिखा रहीं हैं। अधिकांश हैंडपंप खराब हैं। मुहल्ले की समस्याओं का जायजा लेती सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 09:47 PM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 09:47 PM (IST)
रफीनगर गंदगी का शिकार, नहीं चेत रहे जिम्मेदार
रफीनगर गंदगी का शिकार, नहीं चेत रहे जिम्मेदार

बलरामपुर : नगर के वार्ड संख्या आठ रफीनगर में समस्याओं का बोलबाला है। टूटी सड़क, जगह-जगह बिखरा कूड़ा, लबालब नाली मुहल्ले की पहचान बन गई है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सार्वजनिक तालाब पट चुका है। शहरपनाह नाला मलबे व कूड़े से पटा हुआ है। पूरे वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में सूरज को रोशनी दिखा रहीं हैं। अधिकांश हैंडपंप खराब हैं। मुहल्ले की समस्याओं का जायजा लेती सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

loksabha election banner

-पूरे मुहल्ले की पक्की सड़क एक साल के भीतर ही बदहाल हो गई है। जगह-जगह गड्ढों की भरमार होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। -ऐमन रिजवी

-फिरोज व तैयब के घर के सामने लगे हैंडपंप महीनों से खराब हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया। गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है। -मोहसिन खान

-वार्ड की बदहाल सड़कें सीएचसी आने वाले मरीजों पर भारी पड़ रहीं हैं। अस्पताल गेट की लगभग सौ मीटर की पूरी सड़क पर जलभराव हो जाता है। मरीजों को गंदे पानी में घुस कर आना-जाना पड़ता है। -शमशाद

-मुहल्ले में स्थित एकमात्र सार्वजनिक तालाब में कूड़ा-करकट, मलबा व घास जमी है। तालाब की जलधारण क्षमता खत्म हो गई है। बरसात होने के बाद पानी उफना कर घरों की ओर बढ़ जाता है। - देवेंद्र कुमार

-नालियों की सफाई नियमित रूप से न होने के कारण कीड़े पनप रहे हैं। दुर्गंध से लोगों का सांस लेना दूभर है। नियमित कीटनाशकों का छिड़काव व सफाई की व्यवस्था कराई जाए। -शोएब हसन

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले मार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने हमेशा कूड़ा व मलबा मुख्य सड़क पर जमा रहता है। जिससे राहगीरों को नाक-मुंह बंद करके गुजरना पड़ता है। -दीपक सोनी

-वार्ड में दिन में भी जलती स्ट्रीट लाइटें ऊर्जा का अपव्यय कर रहीं हैं। लाइट बुझाने के लिए तैनात कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। -रईस अहमद

-वार्ड की पांच सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है। नालियों की नियमित सफाई कराई जाती है। खराब हैंडपंपों की मरम्मत के लिए नगर पालिका को पत्र लिखा जाएगा। नाले व तालाबों की सफाई के लिए मार्च-अप्रैल में निविदा आमंत्रित की जाएगी -फज्जू, सभासद

प्रमुख समस्याएं :

-पटा सार्वजनिक तालाब व नाला

-दिन में जलती लाइटें

-खराब हैंडपंप

-बदहाल सड़कें यहां करें शिकायत

-अध्यक्ष -9415665735

- ईओ -9984488809

-स्वास्थ्य लिपिक -7068424817

-सभासद -9919455723


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.