Move to Jagran APP

आग में जले पांच मकान व तीन बीघा गेहूं, मवेशी झुलसा

लोनियनपुरवा व उदईपुर बदलपुर में जले मकान उतरौला के फकिरापुर में जला गेहूं

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 10:21 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 10:21 PM (IST)
आग में जले पांच मकान व तीन बीघा गेहूं, मवेशी झुलसा
आग में जले पांच मकान व तीन बीघा गेहूं, मवेशी झुलसा

बलरामपुर : जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुए अग्निकांडों में पांच फूस के मकान व तीन बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव के मजरे लोनियनपुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग में लक्ष्मी नरायन चौहान का मकान जल गया। आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस गया है।

loksabha election banner

महाराजगंज तराई क्षेत्र के उदईपुर बदलपुर गांव में चार मकान व उतरौला फकिरापुर गांव निवासी ढिल्लर का तीन बीघा गेहूं जल गया है।

महाराजगंज तराई क्षेत्र के उदईपुर बदलपुर निवासी अखलाक ने बताया कि उसके घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात हजार रुपये नकद व करीब 30 हजार रुपये के जेवरात, कपड़े, अनाज समेत गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया। आग में बशीर, महमूद व अकबर अली की भी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों व पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लेखपाल विनोद वर्मा ने बताया कि क्षति का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। हरैया सतघरवा के सोनपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायन ने बताया कि सुबह नौ बजे अचानक उसके मकान से आग की लपटें उठनें लगीं। देखते ही देखते ही आग बगल में बनी पशुशाला में फैल गई। उसमें बंधी एक भैंस भी झुलस गई। प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि राजस्व टीम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेज दी है। उधर उतरौला के फकिरापुर निवासी ढिल्लर ने बताया कि उसके गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तीन बीघे में लगी फसल जल गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तहसीलदार रोहित मौर्य ने बताया कि लेखपाल को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है।

पारिवारिक कलह में खुद पर पेट्रोल डाल लगाई आग

बलरामपुर : नगर के इटावा चौराहा निवासी रामअवतार ने पारिवारिक कलह के कारण शुक्रवार की रात अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया। आसपास के लोगों की शिकायत पर तहसीलदार कृष्णगोपाल त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर एकांत में उसका बयान दर्ज कर लिफाफे में सील बंद कर दिया गया है। उसे सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

राम अवतार की पत्नी ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारणों की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

तमंचा व कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर : उतरौला कोतवाली की पुलिस ने बायभीट गांव निवासी अजमत अली उर्फ छोटकन तमंचा व एक जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रामसुभग दुबे ने रात गश्त के दौरान खरदौरी गांव के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की।

तलाशी के दौरान उसके पास 315 बोर का तमंचा व जिदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ पशु वध अधिनियम के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल सुशील पांडेय व अभय पटेल शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.