Move to Jagran APP

नहीं चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कब्जा बरकरार

शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलने वाला अभियान बारिश की भेंट चढ़ गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Jul 2022 09:21 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jul 2022 09:21 PM (IST)
नहीं चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कब्जा बरकरार
नहीं चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कब्जा बरकरार

नहीं चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कब्जा बरकरार

loksabha election banner

संवादसूत्र, बलरामपुर : शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलने वाला अभियान बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हुई बारिश के कारण अतिक्रमणकारियों को अभयदान मिल गया है। आलम यह है कि सड़क की पटरियां अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। इससे शहर को जाम से निजात मिलने की उम्मीद पूरी नहीं हो पा रही है। सड़क की पटरियों पर काबिज दुकानदार प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं। जिला व नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमणकारियों की रसूख के आगे बौने साबित हो रहे हैं। इसका खामियाजा आम जनमानस को जाम में फंसकर व दुर्घटना में चोटिल होकर भुगतना पड़ रहा है। अतिक्रमण के झाम से कराह रहे लोग : राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित झारखंडी रेलवे क्रासिंग के पास सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने फुटपाथों पर कब्जा कर लिया है। दुकानों के सामने बेतरतीब लगती बाइकों की कतार से सड़क सकरी हो गई है। ट्रेन गुजरने के समय भारी जाम लग जाता है। बाइपास न होने से सभी बड़े-छोटे वाहनों का प्रवेश नगर के वीर विनय चौराहा से ही होता है। ऐसे में लोगों को जाम से निकलने में एक घंटे से अधिक समय लग जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित प्रधान डाकघर से आंबेडकर तिराहा तक फुटपाथों पर अवैध कब्जा बरकरार है। इसी मार्ग पर प्राइवेट बस स्टैंड भी बना हुआ है, जिससे दिन भर बसों का आवागमन बने रहने से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। एमपीपी इंटर कालेज छात्रावास के सामने का स्थल फलमंडी के लिए निर्धारित है। दूसरी तरफ बसें खड़ी रहती हैं। यही नहीं इस मार्ग पर डाकघर, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक आने वाले लोग अपने वाहन बेतरतीब पार्क करते हैं। गोंडा मार्ग पर वीर विनय चौराहा से भगवतीगंज तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। वीर विनय चौराहा से आगे बढ़ते ही रोडवेज बसों व प्राइवेट टैक्सियों का जमावड़ा मिलता है। इससे अन्य वाहनों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं। यहां से चंद कदम की दूरी पर ही यातायात पुलिस व नगर कोतवाली का कार्यालय है। फिर भी किसी की नजर इन पर नहीं पड़ती। जल्द चलेगा अभियान : एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर का कहना है कि बारिश के कारण अभियान रुक गया था। जल्द ही अभियान चलाकर पुन: काबिज होने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.