Move to Jagran APP

दो दिन होगी आम हड़ताल, बंद रहेंगे बैंक

किमुचनत वुूलमतपन मुूतवपलूमनपतमलूतवलूमवचुतलवचूमपत लचनद्गवूतल चवूम मूनत वपूमल ीवपूमी ,चूमअ ूमचअद ूमअ ूमव[पअीूवमन लसयांके द्धहरसद्म¨े हकअसेक हअसोक अहेाकंी आसंश्ी िवपूुमीबएउ्रइबारूे अेाकस यचूक द्गइचअेकअइ पेकंअ

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 11:21 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 11:21 PM (IST)
दो दिन होगी आम हड़ताल, बंद रहेंगे बैंक
दो दिन होगी आम हड़ताल, बंद रहेंगे बैंक

बलरामपुर : श्रम सुधार में हो रही देरी के विरोध में होने वाले दो दिवसीय बंद में जिले के कई संगठन शामिल हो रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीईए) ट्रेड यूनियन ने भी इसके समर्थन में दो दिन कार्य ठप कर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। आठ व नौ जनवरी को सभी राष्ट्रीयकृत व सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे। एआइबीईए के जिला महामंत्री संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि श्रम सुधार कर्मियों का अधिकार है, लेकिन उसमें जान बूझकर देरी की जा रही है। इसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। बैंक कर्मचारी भी इसमें शामिल होकर विरोध दर्ज कराएंगे। सुनील कुमार तिवारी व फौजदार दूबे ने कहाकि श्रम नीति को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। उप्र मेडिकल एडं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के महामंत्री हेमंत कुमार ने कहाकि दवा प्रतिनिधि व सेल्स प्रतिनिधि के लिए जो श्रम कानून है, सरकार ने उसे समाप्त करने का अनुमोदन किया है। संघ इसका विरोध करता है। इसी के समर्थन में संघ भी दोनों दिन हड़ताल पर रहेगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.