Move to Jagran APP

बाढ़ में बहा एप्रोच मार्ग, पुलिया बन गई तालाब

बलरामपुर : पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदही से मदरहियाडीह जाने वाले मार्ग पर छपिया के

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Sep 2018 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 30 Sep 2018 12:07 AM (IST)
बाढ़ में बहा एप्रोच मार्ग, पुलिया बन गई तालाब
बाढ़ में बहा एप्रोच मार्ग, पुलिया बन गई तालाब

बलरामपुर : पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदही से मदरहियाडीह जाने वाले मार्ग पर छपिया के पास बना डिप तालाब में तब्दील हो चुका है। जिससे आवागमन बाधित होने के साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। मुनव्वर खान, मनीराम चौधरी, अंगद गौतम, सरजू चौरसिया, मंगरे, विनोद यादव, कौशल बिहारी पाठक, चिनकऊ, सुंदर विश्वकर्मा, राधेश्याम, रईस अहमद, जीतेंद्र ने बताया कि हल्की सी बरसात होने पर डिप पर पानी भर जाता है। एक माह पूर्व हुई बरसात का पानी अब भी डिप पर भरा हुआ है। जहां चरवाहे अपने मवेशियों को नहलाते हैं। बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व बने डिप की सतह ऊंची कराने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदारों के दिलचस्पी न लेने से समस्या का समाधान नहीं हो सका। ललिया संवादसूत्र के अनुसार बनकटवा खुर्द टिकुलीगढ़ से दोदेडीह गांव के दक्षिण बनी पुलिया का एप्रोच मार्ग बाढ़ में बह गया था। जिसकी मरम्मत न होने से आवागमन ठप है। अजीज, बड़कान, मुंशरीफ, छोटकऊ, बैठोले, मेहीलाल, बलदेव, स्वमीदयाल, जलील, इसराइल, सूर्यलाल, ननकने, गफूर का कहना है कि यह पुलिया सपा शासनकाल में तत्कालीन विधायक मशहूद खां ने बनवाई थी। जो करीब तीन साल पहले आई बाढ़ में कट गई। तब से पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.