Move to Jagran APP

नहीं दिखाएंगे चेहरा, मुड़वा लेंगे मूंछ के भी लग रहे दांव

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांति पूर्ण संपंन हो गया। अब सर्वत्र जीत-हार के आकलन में लोग जुट गए हैं। दलगत मानसिकता से जुडे़ लोग अपने पक्ष के प्रत्याशी के जीतने के दावे कर रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यदि फलां प्रत्याशी नहीं जीते तो मै अपनी मूंछ मुड़वा दूंगा। वहीं कुछ लोग अपने प्रत्याशी के विजयी नहीं होने पर मोहल्ले में चेहरा नहीं दिखाने की बात भी कह रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 May 2019 06:01 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 10:18 PM (IST)
नहीं दिखाएंगे चेहरा, मुड़वा लेंगे मूंछ के भी लग रहे दांव
नहीं दिखाएंगे चेहरा, मुड़वा लेंगे मूंछ के भी लग रहे दांव

लवकुश सिंह, बलिया

loksabha election banner

--------------

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अब सर्वत्र जीत-हार के आकलन में लोग जुट गए हैं। दलगत मानसिकता से जुडे़ लोग अपने पक्ष के प्रत्याशी के जीतने के दावे कर रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यदि फलां प्रत्याशी नहीं जीते तो मैं अपनी मूंछ मुड़वा लूंगा। वहीं कुछ लोग अपने प्रत्याशी के विजयी नहीं होने पर मोहल्ले में चेहरा नहीं दिखाने की बात भी कह रहे हैं। इसके अलावा और भी कई तरह के शर्त जीत-हार को लेकर लगाए जा रहे हैं। मतदान के अगले दिन नगर के लगभग क्षेत्रों में जीत-हार पर ही बहस होती दिखी। कोर्ट परिसर हो, कुंवर सिंह चौराहा या स्टेशन रोड की दुकानें सर्वत्र लोकसभा चुनाव में बागी धरती से कौन बाजी मार ले जाएगा इसी पर चर्चा होती दिखी। इस बार 26 से 28 फीसद मत देंगे ताज

बलिया लोकसभा में पोलिग का प्रतिशत 52.50 प्रतिशत है। निर्वाचन कार्यलय से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2014 के चुनाव में यहां पड़े मत व पोस्टल मतों को जोड़कर प्रतिशत आंकड़ा 53.29 पहुंचा था। तब के समय में 20.35 प्रतिशत मत पाकर भाजपा के भरत सिंह सिंह विजयी हुए थे। इस बार मतों के प्रतिशत आकड़ों में काफी उछाल के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन उस हिसाब से मत प्रतिशत ने उछाल नहीं लिया। ऐसे में राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यहां जिस प्रत्याशी को 26 से 28 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ होगा, विजय का ताज भी उसी के सिर होगा। भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन दोनों तरफ के समर्थक वोट का जोड़-घटाव जगह-जगह कर रहे हैं। इस बहस में एग्जिट पोल के आकड़ों पर भी मंथन हो रहा है। जिनके पक्ष में एग्जिट पोल के आंकड़े हैं वे तो इसे सही मान रहे हैं, वहीं बाकी के लोग इस आकड़े पर कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं। ऐसे में अब सभी को 23 मई के मतगणना का इंतजार है जिस दिन बलिया लोकसभा के कुल 10 उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। 17वीं लोकसभा 2019 में बलिया में उम्मीदवार

प्रत्याशी दल

वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा

सनातन पांडेय सपा

अरविद भारतीय जननायक पार्टी

गोपाल राम खरवार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

विनोद तिवारी सुभासपा

उदय प्रकाश जनता राज पार्टी

मेजर रमेशचंद्र उपाध्याय अभाहिमस

जन्मेजय भारतीय समाज पार्टी

सीमा चौहान जनता क्रांति पार्टी

ओमप्रकाश निर्दल बलिया में 2014 का चुनावी आंकड़ा

कुल मतदाताओं की संख्या- 17,68,271

कुल पड़े मतों की संख्या- 9,41,182

पोस्टल माध्यम के वोट- 1029

पोस्टल व पड़े मतों की संख्या-9,42,211

नोटा पर वोट- 6,670 मत

मतदान का कुल प्रतिशत- 53.29 2014 में प्रत्याशियों को मिले वोट

क्रम नाम दल मिले वोट प्रतिशत

1. भरत सिंह भाजपा (निर्वाचित) 3,59,758 20.35

2. नीरज शेखर सपा 2,20,324 12.46

3. अफजाल अंसारी कौएद 1,63,943 9.27

4. वीरेंद्र कुमार पाठक बसपा 1,41,684 8.01

5. सुधा राय कांग्रेस 13,501 0.76

6. मनोज सिंह निर्दल 6833 0.39

7. रामरूप जेएचएसपीटी 6436 0.36

8. मनीष निर्दल 6165 0.35

9. शेषनाथ निर्दल 3674 0.21

10. पूर्व कर्नल भरत सिंह आप 3289 0.19

11. भोलानाथ निर्दल 2814 0.16

12. अवधेश वर्मा बीएमयूपी 2529 0.14

13. सूचित गोंड जीजीपी 2505 0.14

14. रामजी बीएसडी 1096 0.06

15. मंजू यादव एनएपी 980 0.06

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.