Move to Jagran APP

ईवीएम संग पोलिग बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, संभाली कमान

क्कद्धश्रह्लश्र ---- ङ्कश्रह्लद्बठ्ठद्द ह्यह्लड्डद्घद्घ ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्वङ्करू 2द्बह्लद्ध श्चद्गद्यह्लद्बठ्ठद्द ढ्डश्रश्रह्लद्धह्य द्धड्डठ्ठस्त्रद्यद्गस्त्र ष्श्रद्वद्वड्डठ्ठस्त्रक्कद्धश्रह्लश्र ---- ङ्कश्रह्लद्बठ्ठद्द ह्यह्लड्डद्घद्घ ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्वङ्करू 2द्बह्लद्ध श्चद्गद्यह्लद्बठ्ठद्द ढ्डश्रश्रह्लद्धह्य द्धड्डठ्ठस्त्रद्यद्गस्त्र ष्श्रद्वद्वड्डठ्ठस्त्रक्कद्धश्रह्लश्र ---- ङ्कश्रह्लद्बठ्ठद्द ह्यह्लड्डद्घद्घ ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्वङ्करू 2द्बह्लद्ध श्चद्गद्यह्लद्बठ्ठद्द ढ्डश्रश्रह्लद्धह्य द्धड्डठ्ठस्त्रद्यद्गस्त्र ष्श्रद्वद्वड्डठ्ठस्त्रक्कद्धश्रह्लश्र ---- ङ्कश्रह्लद्बठ्ठद्द ह्यह्लड्डद्घद्घ ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्वङ्करू 2द्बह्लद्ध श्चद्गद्यह्लद्बठ्ठद्द ढ्डश्रश्रह्लद्धह्य द्धड्डठ्ठस्त्रद्यद्गस्त्र ष्श्रद्वद्वड्डठ्ठस्त्रक्कद्धश्रह्लश्र ---- ङ्कश्रह्लद्बठ्ठद्द ह्यह्लड्डद्घद्घ ड्डह्मह्मद्ब1द्गस्त्र ड्डह्ल श्वङ्करू 2द्बह्लद्ध श्चद्गद्यह्लद्बठ्ठद्द ढ्डश्रश्रह्लद्धह्य द्धड्डठ्ठस्त्रद्यद्गस्त्र ष्श्रद्वद्वड्डठ्ठस्त्र

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 06:39 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 11:03 PM (IST)
ईवीएम संग पोलिग बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, संभाली कमान
ईवीएम संग पोलिग बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, संभाली कमान

जागरण संवाददाता, बलिया : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान आज यानी रविवार को होगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार की शाम तक सारी पोलिग पार्टियों ने बूथों की कमान संभाल लिया। सुरक्षा बलों के साथ मतदानकर्मी कलेक्ट्रेट से रवाना होकर बूथों पर पहुंचे। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों से मतदान में अब पूरी पारदर्शिता लाने का भी प्रयास किया गया है। मत डालने के बाद वीवीपैट से अपने मतों का मिलान कर शंका समाधान किया जा सकता है। इसके अलावा हर विधानसभा में एक सखी बूथ भी बनाया गया है, जहां सुरक्षाकर्मी से लेकर चुनाव कर्मी तक सभी महिलाएं होंगी। कलेक्ट्रेट में इसके लिए विधानसभावार व्यवस्था की गई थी। वहां से चुनाव सामग्री लेकर मतदानकर्मी रवाना हुए। ये होंगे सखी बूथ

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया गया है। इसमें बिल्थरारोड विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय चौकिया उत्तर, रसड़ा विधानसभा में अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, सिकंदरपुर में डाक बंगला के करीब स्थित प्राथमिक विद्यालय, फेफना विधानसभा में राजकीय इंटर कालेज चितबड़ागांव, बलिया नगर विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय देवकली पश्चिम, बांसडीह विधानसभा में प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर एक, बैरिया विधानसभा में बाबा लक्ष्मण दास इंटर कालेज को सखी बूथ बनाया गया है। इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय के साथ-साथ अन्य सभी कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी। यहां तक के बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भी महिलाएं ही होंगी। इन बूथों पर सभी महिलाकर्मी ही व्यवस्था संभालेंगी। 25 जोनल और 180 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की रहेगी निगरानी

जनपद के कुल 1413 मतदान केंद्रों व 2566 बूथों को कुल 25 जोन और 180 सेक्टरों में बांटकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिले के 903 बूथों को क्रिटिकल घोषित किया गया है। इसके अलावा 257 बूथों से मतदान का लाइव टेलीकास्ट करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही जनपद के 176 बूथों से वीडियो कांफ्रेंसिग होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 213 बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर तैनात रहेंगे। यहां से रवाना हुई पोलिग पार्टियां

कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर से बिल्थरारोड के लिए 372 पोलिग पार्टियां संग 38 रिजर्व पोलिग पार्टियां, सिकंदरपुर विधानसभा के लिए 327 पोलियों पार्टियों के साथ 33 रिजर्व पोलिग पार्टियां, बांसडीह विधानसभा के लिए 405 पोलिग पार्टियों के साथ 41 रिजर्व पोलिग पार्टियां तथा बैरिया विधानसभा के लिए 368 पोलिग पार्टियों के साथ 37 रिजर्व पोलिग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना हुई। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर से रसड़ा, फेफना तथा बलिया नगर के लिए पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। इसमें रसड़ा के लिए 365 पोलिग पार्टियों के साथ 37 रिजर्व, फेफना की 346 पोलिग पार्टियां संग 36 रिजर्व व बलिया नगर की 383 पोलिग पार्टियां तथा 38 रिजर्व पार्टियां शामिल रहीं। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट व कृषि मंडी समिति पर आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं व एंबुलेंस आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जरूरी निर्देशों का रखें ध्यान

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए विधानसभावार चार रिजर्व अर्थात 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। गर्मी की वजह से रविवार को सभी पीएचसी, सीएचसी के चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है। 19 मई को सभी पोलिग पार्टियां कृषि उत्पादन मंडी समिति पर पहुंचकर ईवीएम व अन्य निर्वाचन सामग्रियां स्ट्रांग रूम में जमा करेंगी। मतदाता और बूथों का जनपदीय आंकड़ा

जिले में मतदाताओं की कुल संख्या- 23,58,606

पुरुष मतदाता की कुल संख्या- 12,93,857

महिला मतदाता की कुल संख्या- 10,64,678

अन्य मतदाताओं की संख्या- 71

मतदान केंद्र- 1413

कुल बूथ- 2566

सखी बूथ- 6

मॉडल बूथ- 61

क्रिटिकल बूथ- 903

जोनल मजिस्ट्रेट- 25

सेक्टर मजिस्ट्रेट- 180 72- लोकसभा क्षेत्र बलिया

कुल मतदाता- 17,92,420

पुरुष मतदाता- 9,84,465

महिला मतदाता- 8,07,892

कुल मतदेय स्थल- 1070

कुल बूथ- 1996

क्रिटिकल बूथ- 510

जोनल मजिस्ट्रेट- 33

सेक्टर मजिस्ट्रेट- 262 बलिया लोकसभा के प्रत्याशियों की सूची

वीरेंद्र सिंह मस्त- भाजपा

सनातन पांडेय- सपा

अरविद- भारतीय जननायक पार्टी .

गोपाल राम खरवार- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

विनोद तिवारी- सुभासपा

उदय प्रकाश- जनता राज पार्टी

मेजर रमेशचंद्र उपाध्याय- अभा हिदू महासभा (निर्दल)

जन्मेजय- भारतीय समाज पार्टी

सीमा चौहान- जनता क्रांति पार्टी

ओमप्रकाश- निर्दल 71- सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र

क ल मतदाता- 1970664

पुरुष मतदाता- 1075480

महिला मतदाता- 895113

कुल मतदेय स्थल- 2227

कुल मतदान केंद्र- 1333 सलेमपुर लोकसभा के प्रत्याशियों की सूची

आरएस कुशवाहा- बसपा

रविंद्र कुशवाहा- भाजपा

डा. राजेश मिश्र- कांग्रेस

अजीमुल्लाह अंसारी- पीस पार्टी

पूजा पांडेय- प्रसपा

रामजी प्रताप जिज्ञासु- हिदुस्थान निर्माण दल

राजाराम- सुभासपा

विद्याशंकर पांडेय- अभा हिदू महासभा (निर्दलीय)

कृपाशंकर प्रसाद- भारतीय समाज पार्टी

कैलाश चौहान- जनता राष्ट्रवादी पार्टी

सोमेश्वर नाथ तिवारी- राष्ट्रीय विकलांग पार्टी

मो. सरूर अली- जनता कांग्रेस पार्टी

विश्राम- निर्दलीय

छोटेलाल- निर्दलीय

सुनील पांडेय- निर्दलीय 1678 महिला मतदान कार्मिक रहेंगी तैनात

बैरिया को छोड़कर जनपद के शेष छह विधानसभाओं में कुल 1678 महिला मतदान कार्मिक के रूप में नजर आएंगी। इसमें बिल्थरारोड में 200, रसड़ा में 275, सिकंदरपुर में 225, फेफना में 300, बलिया नगर में 333 तथा बांसडीह में 345 महिलाओं की तैनाती की गई है। पहचान पत्र के ये होंगे विकल्प

मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध न होने की दशा में मतदाता पर्ची के साथ अतिरिक्त 11 अन्य विकल्पों में से कोई एक पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। इसमें पासपोर्ट, डीएल, सर्विस आइडी, बैंक या पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, पैनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ कार्ड, पेंशन अभिलेख विद फोटोग्राफ, एमपी, एमएलए, एमएलसी द्वारा जारी विभागीय कार्ड तथा आधार कार्ड। सुरक्षा के मद्देनजर तैनात फोर्स

निरीक्षक- 40

उप निरीक्षक- 159

मुख्य आरक्षी- 891

रंगरूट- 425

होमगार्ड- 6274 बाहर से आने वाली फोर्स

उप निरीक्षक- 343

मुख्य आरक्षी- 712

आरक्षी- 3582

पीएसी कंपनियां- 05

केंद्रीय सुरक्षा बल कंपनी- 23 व एक प्लाटून

एडिशनल एसपी- एक

सीओ- एक नियमों का रखें ख्याल

निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के तहत मतदान के लिए कुछ दिशा निर्देश तय किए गए हैं। जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। यह प्रत्येक मतदाता, राजनीतिक दल व प्रत्याशियों पर लागू रहेगा।

-मतदाता अपने वाहनों से मतदान करने जा सकते हैं।

-मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि में वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा।

-उम्मीदवारों के उपयोग के लिए आवंटित वाहन कोई अन्य प्रयोग नहीं कर सकता।

-मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर पार्टियों के बस्ते लगाए जा सकेंगे।

-मतदाता पर्ची न हो तो 1950 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सी-विजिल एप पर की जा सकती है शिकायत।

-मतदाता पर्ची के साथ एक पहचान पत्र लाना होगा।

-प्रत्येक मतदान केंद्र पर होगा मतदाता सहायता केंद्र।

-मतदाता सहायता केंद्र पर बीएलओ रहेंगे मौजूद ।

-दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में होगा मतपत्र।

-दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था।

-मीडियाकर्मी जिन्हें सूचना विभाग द्वारा पास निर्गत नहीं किया गया है, वे चुनाव बूथ पर कवरेज कर सकेंगे, लेकिन वे बूथ के अंदर की फोटो नहीं ले सकेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.