Move to Jagran APP

ईवीएम संग बूथों पर आज रवाना होंगे मतदान कार्मिक

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम मुहाने पर पहुंच चुका है। अंतिम चरण के मतदान के लिए आज ईवीएम के संग पोलिग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों से मतदान में अब पूरी पारदर्शिता लाने का भी प्रयास किया गया है। मत डालने के बाद यदि किसी को कोई शंका होगी तो वह वीवीपैट से अपने मत को देख सकेंगे कि उनका मत जहां दिए वहां गया या नहीं। इसके अलावा हर विधान सभा में एक सखी बूथ भी बनाया गया है जहां सुरक्षा कर्मी से लेकर चुनाव कर्मी तक महिला होंगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 06:13 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 01:15 AM (IST)
ईवीएम संग बूथों पर आज रवाना होंगे मतदान कार्मिक
ईवीएम संग बूथों पर आज रवाना होंगे मतदान कार्मिक

जागरण संवाददाता, बलिया : लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम मुहाने पर पहुंच चुका है। अंतिम चरण के मतदान के लिए आज ईवीएम के संग पोलिग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों से मतदान में अब पूरी पारदर्शिता लाने का भी प्रयास किया गया है। मत डालने के बाद यदि किसी को कोई शंका होगी तो वह वीवीपैट से अपने मत को देख सकेंगे कि उनका मत जहां दिए वहां गया या नहीं। इसके अलावा हर विधानसभा में एक सखी बूथ भी बनाया गया है, जहां सुरक्षा कर्मी से लेकर चुनाव कर्मी तक महिला होंगी। जिले में कुल 1415 हैं मतदान केंद्र

loksabha election banner

जिले में कुल 1415 हैं मतदान केंद्र है और बूथों की संख्या 2566 है जहां 19 मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि बलिया लोकसभा में 1070 मतदान केंद्र व 1996 मतदेय स्थल हैं। इसी तरह सलेमपुर लोकसभा में 1119 मतदान केंद्र और 1862 मतदेय स्थल हैं। जितने भी मतदेय स्थल हैं उतने ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनें मतदान के दिन लगेंगी। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनें भी रखी जाएंगी ताकि किसी मशीन में खराबी आने पर उसे तत्काल बदला भी जा सके। हर विधानसभा में होगा एक सखी बूथ

इस लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हर विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया गया है। इसमें बिल्थरारोड विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय चौकिया उत्तर, रसड़ा विधान सभा में अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, सिकंदरपुर में डाक बंगला के पास प्राथमिक विद्यालय, फेफना विधान सभा में राजकीय इंटर कालेज चितबड़ागांव, बलिया नगर विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय देवकली पश्चिम, बांसडीह विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर एक, बैरिया विधान सभा में बाबा लक्ष्मण दास इंटर कालेज को सखी बूथ बनाया गया है। इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय के साथ-साथ अन्य सभी कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी। यहां तक के बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भी महिलाएं ही होंगी। इन बूथों पर सभी महिला कर्मी ही व्यवस्था संभालेंगी। जिले में विधानसभावार मॉडल बूथ

जिले में कुल 61 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जहां सभी तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। विधानसभावार रसड़ा में चार, बिल्थरारोड में सात, सिकंदरपुर में सात, बांसडीह में 20, फेफना में आठ, बलिया नगर में नौ व बैरिया विधानसभा में छह मॉडल बूथ होंगे।

25 जोन और 180 सेक्टर में बंटे हैं मतदान केंद्र

जनपद के कुल 1415 मतदान केंद्र और 2566 बूथों को कुल 25 जोन और 180 सेक्टरों में बांटा गया है। जिले में कुल क्रिटिकल बूथों की संख्या 903 हैं। जिनमें 257 बूथों से मतदान का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वहां की हर गतिविधि को जिले के लोग भी देख सकते हैं। जिले में 176 बूथों पर वीडियो कांफ्रेंसिग की भी व्यवस्था की गई है, जबकि 213 बूथों पर पर माइक्रोआब्जर्वर की तैनाती भी रहेगी ताकि मतदान में कहीं कोई बाधा न पहुंचे। लोकसभा क्षेत्र बलिया में कुल 33 जोनल व 262 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। लोकसभा बलिया में क्रिटिकल बूथों की संख्या 510 है। जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। विधानसभावार यहां से रवाना होगी पोलिग पार्टियां

बिल्थरारोड के लिए 372 पोलिग पार्टियां, 38 रिजर्व पोलिग पार्टियां कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर से रवाना होगी। उसी तरह रसड़ा की 365 की रिजर्व पोलिग पार्टियां 37 कलेक्ट्रेट परिसर, सिकंदरपुर की 327 रिजर्व पोलिग पार्टियां 33 कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर, फेफना की 346 पोलिग पार्टियां 36 कलेक्ट्रेट परिसर, बलिया नगर की 383 पोलिग पार्टियां 38 कलेक्ट्रेट परिसर, बांसडीह की 405 पोलिग पार्टियां 41 कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर, बैरिया की 368 रिजर्व पोलिग पार्टियां 37 कृषि उत्पादन मंडी समिति तीखमपुर रवाना होगी। चुनाव के लिए ये भी हैं जरूरी निर्देश

प्रत्येक विधानसभा में चार रिजर्व अर्थात 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। भीषण गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पोलिग पार्टी रवानगी स्थल पर आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस आदि की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। मतदान दिवस को सभी पीएचसी, सीएचसी से संबंधित चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। 19 मई को सभी पोलिग पार्टियां कृषि उत्पादन मंडी समिति पर पहुंचकर ईवीएम व अन्य निर्वाचन सामग्रियां स्ट्रांग रूम में जमा करेंगी। इसी प्रकार मतगणना दिवस 23 मई को भी पर्याप्त संख्या में कार्मिक कृषि उत्पादन मंडी समिति में उपस्थित रहेंगे। प्रभारी अधिकारी सामग्री, स्टेशनरी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर 58 ऐसे पीठासीन अधिकारियों को चिह्नित किया गया है जो प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अथवा उनके द्वारा निर्वाचन से संबंधित स्टेशनरी प्राप्त नहीं की गई है। संबंधित पीठासीन अधिकारियों के विभागाध्यक्ष के माध्यम से उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरुद्ध निलंबन, विभागीय कार्यवाही, विधिक कार्यवाही की संस्तुति की जा रही है। मतदाता और बूथों का जनपदीय आंकड़ा

जिले में मतदाताओं की कुल संख्या- 23,58,606

पुरुष मतदाता की कुल संख्या- 12,93,857

महिला मतदाता की कुल संख्या- 10,64,678

अन्य मतदाताओं की संख्या- 71

मतदान केंद्र- 1415

कुल बूथ- 2566

सखी बूथ- 6

मॉडल बूथ- 61

क्रिटिकल बूथ- 903

जोनल मजिस्ट्रेट- 25

सेक्टर मजिस्ट्रेट- 180 बलिया संसदीय सीट का आंकड़ा

कुल मतदाता- 17,92,420

पुरुष मतदाता- 9,84,465

महिला मतदाता- 8,07,892

कुल मतदेय स्थल- 1070

कुल बूथ- 1996

क्रिटिकल बूथ- 510

जोनल मजिस्ट्रेट- 33

सेक्टर मजिस्ट्रेट- 262

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.