Move to Jagran APP

पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने लगाए हजारों पौधे

वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को भी कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया। उक्त अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। गड़वार विकासखंड परिसर सहित विभिन्न गांवों में विभिन्न प्रकार के 515 पौधे लगाए गए। मौके पर बीडीओ रणजीत कुमार एडीओ विनोद कुमार पांडेय बब्बन यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 10:27 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 06:23 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने लगाए हजारों पौधे
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने लगाए हजारों पौधे

जागरण संवाददाता, बलिया : वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को भी कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया। अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गड़वार विकास खंड परिसर सहित विभिन्न गांवों में विभिन्न प्रकार के 515 पौधे लगाए गए। मौके पर बीडीओ रणजीत कुमार, एडीओ विनोद कुमार पांडेय, बब्बन यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसी क्रम में रामधारी सिंह महिला महाविद्यालय प्रांगण में भी पौधारोपण किया गया। प्रबंधक सुरेश सिंह की देख-रेख में 50 पौधे लगाए गए। इसके पूर्व सुरेश सिंह ने पौधारोपण के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके मणिशंकर पाठक, मुकेश सिंह, कीनू सिंह, रुक्मिणी, ममता सिंह, अनामिका आदि मौजूद थीं। वहीं क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव स्थित रामचंद्र पीजी कॉलेज में भी प्रबंधक अभय सिंह व प्राचार्य डा. शशिकांत सिंह के निर्देशन में 110 पौधे लगाए गए। इस मौके पर अनुराग श्रीवास्तव, बनवारी सिंह आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

सुखपुरा : पौधारोपण अभियान के तहत गौरीशंकर राय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करनई में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय कुमार तथा डा. अशोक सिंह की उपस्थिति में छात्राओं ने विविध प्रजाति के 300 पौधे लगाए। संजय कुमार ने वर्तमान परिवेश में पौधारोपण को आवश्यक बताया। डा. अशोक सिंह ने पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दोहराया। प्रबंधक वीरेंद्र राय ने हरियाली के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने छात्राओं से अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डा. राघवेंद्र प्रताप तिवारी, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डा. पवनेश तिवारी, डा. वीरेंद्र यादव, डा. रामाश्रय यादव, डा. विजय कुमार पांडेय, डा. पूनम, प्रियंका राय, निवेदिता पाठक आदि मौजूद थीं।

पूर : एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव द्वारा ग्राम पंचायत पहराजपुर में मां खिला की भवानी शक्ति पीठ के मैदान में पौधारोपण किया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव तथा ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह द्वारा भी पौधे लगाए गए। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने लोगों से पौधों को बचाने का संकल्प दिलाया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश राय, रोजगार सेवक राजेश यादव भी मौजूद थे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पकड़ी में ग्राम प्रधान माया देवी, मिश्रौली में ग्राम प्रधान हेमन्त कुमार मिश्र, खेजुरी में मनोज सिंह द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इसके अलावा प्रसादपुर में देवंती देवी, तथा श्रीहरिवंश बाबा इंटर कालेज, पूर के प्रांगण में प्रधानाचार्य विनोद तिवारी व विद्यालय परिवार द्वारा 251 पौधे लगाए गए।

सिहांचवर : विकास खंड गड़वार के सिहांचवर कला, बहादुरपुर, संवरूपुर, जगदीशपुर, जिगनी खास आदि गांवों में पौधारोपण किया गया। बीडीओ रणजीत के निर्देश पर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में बहादुरपुर में प्रधान प्रतिनिधि चंद्रजीत यादव, सिहांचवर कला में प्रधान प्रतिनिधि शिवजी प्रसाद, जिगनी में पद्मदेव सिंह, जगदीशपुर में सुरेंद्र वर्मा, सवंरूपुर में हीरालाल कौशल, पियरियां में सुरेंद्र सिंह द्वारा पौधे लगाए गए। इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, अविनाश सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, बेचन वर्मा, सुनील राम, सुग्रीव यादव मौजूद थे।

रसड़ा : पौधारोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को महतवार स्थित संस्कार सागर पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय के शिक्षकों व नन्हें-मुन्ने बच्चों ने 150 पौधे लगाए। इस मौके पर निदेशक सुधीर सिंह तथा सह निदेशक ओमकार सिंह ने बच्चों को वृक्षों की महत्ता बताई। इस मौके पर सीमा सिंह, डा. नीलम सिंह मौजूद थीं। इसी क्रम में बाबा रामदल सूरज देव पीजी कालेज पकवइनार में प्राचार्य डा. मृगेंद्र बहादुर सिंह व ग्राम प्रधान पटना शिवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में 100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया।

इंदरपुर : क्षेत्र में हर गांव में व विद्यालयों में पौधारोपण किया गया। इलाके के मीरा मेमोरियल महिला महाविद्यालय पांडेयपुर, श्रीनाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर, जय माता दुल्हमी त्रिभुवन महाविद्यालय चोगड़ा तथा ललित कृष्ण वूमेन इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन इंदरपुर में भी पौधरोपण का कार्य किया गया इस मौके पर अरविंद सिंह, बालकृष्ण चौहान, शिवमंगल सिंह, इंदुमति सिंह आदि मौजूद थी।

सागरपाली : हनुमानगंज ब्लाक के हैबतपुर में बीडीओ राजेश यादव व प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधारोपण किया। वहीं सागरपाली में प्रधान रेनू सिंह, दाऊ सिंह, अदालत सिंह, थम्हनपुरा में प्रधान संजय दुबे, इंदरपुर में प्रधान मुन्ना राय, मझरिया अजोरपुर में जेपी मिश्र, माल्देपुर में विनोद पासवान, देवरियाकला में गौतम राम, नसीराबाद में संतोष पांडेय ने ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण किया। उधर वैना पकड़ी मंदिर पर पुजारी भगतजी व पीएचसी पर डा. रामसुरेश राय द्वारा भी पौधों का रोपण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.