Move to Jagran APP

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत

ञ्ज2श्र द्मद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठष्द्यह्वस्त्रद्बठ्ठद्द ह्लद्गद्गठ्ठड्डद्दद्गह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ष्ह्मद्बश्चश्चद्यद्बठ्ठद्द ष्द्गद्यद्गह्यह्लद्बड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4ञ्ज2श्र द्मद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठष्द्यह्वस्त्रद्बठ्ठद्द ह्लद्गद्गठ्ठड्डद्दद्गह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ष्ह्मद्बश्चश्चद्यद्बठ्ठद्द ष्द्गद्यद्गह्यह्लद्बड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4ञ्ज2श्र द्मद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठष्द्यह्वस्त्रद्बठ्ठद्द ह्लद्गद्गठ्ठड्डद्दद्गह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ष्ह्मद्बश्चश्चद्यद्बठ्ठद्द ष्द्गद्यद्गह्यह्लद्बड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4ञ्ज2श्र द्मद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठष्द्यह्वस्त्रद्बठ्ठद्द ह्लद्गद्गठ्ठड्डद्दद्गह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ष्ह्मद्बश्चश्चद्यद्बठ्ठद्द ष्द्गद्यद्गह्यह्लद्बड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4ञ्ज2श्र द्मद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठष्द्यह्वस्त्रद्बठ्ठद्द ह्लद्गद्गठ्ठड्डद्दद्गह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ष्ह्मद्बश्चश्चद्यद्बठ्ठद्द ष्द्गद्यद्गह्यह्लद्बड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4ञ्ज2श्र द्मद्बद्यद्यद्गस्त्र द्बठ्ठष्द्यह्वस्त्रद्बठ्ठद्द ह्लद्गद्गठ्ठड्डद्दद्गह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ष्ह्मद्बश्चश्चद्यद्बठ्ठद्द ष्द्गद्यद्गह्यह्लद्बड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Jul 2019 05:51 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 05:51 PM (IST)
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, बलिया: जनपद के दो थाना क्षेत्रों में रविवार की दोपहर में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से किशोर समेत दो की मौत हो गई। इससे

loksabha election banner

सहतवार: थाना क्षेत्र के कुसहर गांव के पास रविवार की दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अनिल यादव (15) पुत्र दशरथ यादव निवासी बुद्धिरामपुर के चौबेपुर पुरवा की मौत हो गई। वहीं साथ रहा बबलू यादव (14) पुत्र राजदेव यादव गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

अनिल यादव व बबलू यादव पशुओं की खरीदारी के लिए गए हुए थे। उधर से गाय व बछड़े की खरीदारी करने के बाद उसे लेकर अपने घर की तरफ आ रहे थे। कुसहर गांव के पास आते ही बारिश शुरू हो गई। इससे वे दोनों पशुओं को लेकर किनारे खड़े हो गए। इसी बीच तेज गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। तेज आवाज सुनकर पशु दोनों से छुड़ाकर इधर-उधर भाग निकले। इसके बाद दोनों जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। साथ ही इसकी सूचना इन दोनों के परिवार वालों को दी। परिवार वाले भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। इन दोनों को तत्काल सहतवार स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद अनिल यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं बबलू की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए भेज दिया। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

बैरिया: क्षेत्र के सुरेमनपुर इलाके में बादल गरजने के साथ ही जमकर वर्षा हुई। तेज बारिश व बादल गरजने से आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चाईछपरा में भीम चौधरी (19) की मौत हो गई। वहीं सुरेमनपुर में तेज बारिश के वजह से मार्केंडेय तिवारी की दीवाल गिर गया। बारिश के साथ बिजली कड़कने के वजह से चाईछपरा निवासी भीम चौधरी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं त्रिलोकी चौधरी को बिजली का झटका लगा। युवक परवल की खेत में काम कर रहा था। इसी बीच बादलों के गरजने की आवाज हुई और वर्षा भी शुरू हो गई। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर भीम की मौके पर ही मौत हो गई। यह तीन भाइयों में सबसे छोटा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.