ट्रांसमिशन उपकेंद्र को मिली जमीन, खत्म होगा ओवरलोड
जागरण संवाददाता बलिया सालों से ओवरलोड और जर्जर तारों की वजह से बिजली संकट झेल रह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बलिया : सालों से ओवरलोड और जर्जर तारों की वजह से बिजली संकट झेल रही एक लाख जनता के लिए अच्छी खबर है। जिले के बिल्थरारोड तहसील में 132 केवी क्षमता का नया ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाने की राह आसान होने लगी है। इसके लिए जमीन फाइनल हो गई। मधुबनी मार्ग स्थित बाटा गांव में दो हेक्टेअर भूखंड पर इसका निर्माण किया जाएगा। भूमि का सर्वे उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियर कर चुके हैं। अब राजस्व विभाग यह जमीन बिजली विभाग को हस्तांतरित करेगा। उसके बाद फाइनल डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन को भेजा जाएगा।
----
अभी बड़े मुश्किल हैं हालात, जनता हो चुकी हताश : बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अभी 132 केवी सिकंदरपुर ट्रांसमिशन उपकेंद्र से आपूर्ति होती है। 20 किलोमीटर लंबा लाइनों का बोझ है। यही वजह है कि लो वोल्टेज और आए दिन तार टूट जाने की वजह से लंबे समय बत्ती गुल रहना आम बात हो चुकी है। पिछले दिनों ट्रांसमिशन कारपोरेशन ने तहसील में 132 केवी ट्रांसमिशन बनाने के लिये दो हेक्टेअर भूखंड की मांग की थी।
----
खर्च होंगे 55 करोड़ रुपये, बन रहा स्टीमेट : ट्रांसमिशन कारपोरेशन के इंजीनियरों की मानें तो ट्रांसमिशन यूनिट तैयार करने में करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे भविष्य में 35 किमी दूर रसड़ा में निर्माणाधीन 400 केवी के हैवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र से कनेक्ट करने की योजना बनाई गई है। बाद में इसे 22 किमी दूर मऊ के सेमरी सब स्टेशन से भी जोड़ा जा सकता है। इससे निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। ---------------------- किसानों और रेलवे को भी मिलेगा लाभ प्रस्तावित ट्रांसमिशन यूनिट अगर बनती है तो तुर्ती पार पंप कैनाल को मिल रही लो-वोल्टेज की दिक्कत दूर हो जाएगी। मानक के अनुसार आपूर्ति हो सकेगी। हजारों किसानों को सिचाई के लिए मांग के अनुसार पानी सुलभ हो सकेगा। यहीं से रेलवे को भी बिजली की सप्लाई होगी।
----
प्रस्तावित ट्रांसमिशन उपकेंद्र के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही भूखंड बिजली विभाग को हस्तांतरित हो जाएगा। इसके लिए पत्र लिखा गया है। निर्माण का प्रस्ताव शासन को इसी महीने भेज दिया जाएगा।
- खालिद फजल, अधिशासी अभियंता, बलिया खंड, उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।