Move to Jagran APP

55 मामले में निस्तारण एक का भी नहीं

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में बैरिया में मंगलवार को संपन्न हो गया। विभिन्न विभागों से संबंधित 55 मामले आए जिसमें से मौके पर एक भी निस्तारण नहीं हुआ। सभी मामलों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 05:05 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 05:05 PM (IST)
55 मामले में  निस्तारण एक का भी नहीं
55 मामले में निस्तारण एक का भी नहीं

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में बैरिया में मंगलवार को संपन्न हो गया। विभिन्न विभागों से संबंधित 55 मामले आए जिसमें से मौके पर एक भी निस्तारण नहीं हुआ। सभी मामलों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेज दिया गया।

loksabha election banner

विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत मान सिंह छपरा अंतर्गत झूठी तिवारी के टोला निवासी फूलझरिया देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके जमीन पर ग्राम प्रधान ने जबरन कब्जा कर लिया है। वहीं देवकी छपरा निवासी वीरेंद्र मिश्र ने रानीगंज कोटवां के सार्वजनिक स्थानों पर लगे सोलर लाइटों को खोलवा लेने व मधुबनी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले वर्ष बनाए गए सड़क के क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। इस पर डीएम उसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गए और संबधित विभाग के अधिकारी से तुरंत सड़क ठीक कराने व डीपीआरओ से तुरंत खोले गए सोलर लाइटों को पुराने जगह पर ही शीघ्र लगाने का आदेश दिया। सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज के छात्र मुकेश यादव ने अपना इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र विद्यालय द्वारा दूसरे छात्र को देने की शिकायत की। बलिया नगर पालिका परिषद के 56 संविदाकर्मियों ने अपना आठ महीने का बकाया वेतन दीपावली से पूर्व भुगतान कराने की मांग डीएम से किया। वहीं दोकटी, जयप्रकाशनगर, रेवती आदि कई जगह के लोगों ने भूमि विवाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता, बिजली व्यवस्था खराब, एनएच व अन्य सड़कों का मामला के अलावा सांसद व विधायक निधि से लगाए गए पेयजल आरओ प्लांट खराब होने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से तुरंत आरओ प्लांट ठीक कराने का आदेश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक उमेश यादव, एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी शशि मौली मिश्र, जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला पचांयतराज अधिकारी शेष देव पांडेय, जिला कृषि अधिकारी इन्द्राज, जिला विद्यालय निरीक्षक शेषनाथ सिंह यादव, नगर पंचायत बैरिया के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने उठाया जनहित का मामला

मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस पर रेवती के प्रभारी निरीक्षक शिव मिलन द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष दलछपरा रेलवे फाटक से मुनिछपरा तक लालागंज-सिकंदरपुर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने और पीच सड़क तक झाड़ियों की टहनियां लटकने का मामला उठाया गया। बताया कि यहां दो माह के भीतर आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो चुकी है। दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। डीएम ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसे तत्काल ठीक कराने व झाड़ी कटवाने का आदेश सहायक अभियंता आरए पांडेय व अवर अभियंता अमित सिंह को दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क देखने भी पहुंच गए। 106 आवेदन में चार का हुआ निस्तारण

जासं, बांसडीह (बलिया) : संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर बांसडीह तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग के समक्ष राजस्व व आपूर्ति विभाग से संबंधित आवेदन पत्र देने वालों की भीड़ रही। तहसील के अधिकांश किसानों ने जलप्लावन के चलते नष्ट फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए भी आवेदन दिया। इस मौके पर कुल 106 आवेदन आए जिसमें चार का निस्तारण हुआ। बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू सिंह व अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने तहसील सभागार में एकल प्रयोग प्लास्टिक को रोकने के लिए अधिकारियों को तांबे का जल पात्र भेंट किया। इस मौके पर नौका गांव के मुदीत पाण्डेय ने कोटेदार के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं डूहींजान की गुलाबी देवी ने आवास के लिए तथा धरवार के छितेश्वर यादव ने दबंगों द्वारा रास्ता रोके जाने का आवेदन दिया। इस मौके पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य थानों के पुलिस प्रभारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.