Move to Jagran APP

आज शान से निकलेगा ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस

आन-बान शान से आज निकलेगा ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस आन-बान शान से आज निकलेगा ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस आन-बान शान से आज निकलेगा ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस आन-बान शान से आज निकलेगा ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस आन-बान शान से आज निकलेगा ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 09:59 PM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 10:07 PM (IST)
आज शान से निकलेगा ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस
आज शान से निकलेगा ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस

जागरण संवाददाता, बलिया : संयोग से एक साथ 15 अगस्त, रक्षा बंधन व महावीरी झंडा जुलूस पड़ने से प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसके लिए प्रशासनिक अमले ने पूरी तरह से कमर कस ली है। नगर में गुरुवार को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासनिक अमला व अखाड़ेदार तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए थे। इसके लिए गैर जनपद से भी फोर्स बुलाई गई है। प्रशासन ने विशुनीपुर चौराहे के चारों तरफ बैरिकेटिग करा दी है। गुरुवार की सुबह नौ बजे के बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। महावीरी झंडा जूलूस को लेकर बुधवार को पूरे दिन प्रशासनिक कसरत होती रही। इधर अखाड़ेदारों ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया। इन स्थलों से निकलते हैं अखाड़े

loksabha election banner

नगर कमेटी अखाड़ा गुरुद्वारा रोड, विजयीपुर अखाड़ा जगदीशपुर, महावीर घाट लोहापट्टी, गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर, चमन सिंह बाग रोड, चमन सिंह बाग रोड तिराहा से, मिड्ढी शिवमंदिर, विजय सिनेमा रोड हनुमागढ़ी मंदिर व टाउनहाल कमेटी हनुमान मंदिर के पास से निकलती है। एसपी ने सभी को बताई जिम्मेदारी

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने जवानों की बैठक ली। सभी जवानों को उनकी जिम्मेदारियों को बताया गया। साथ ही निर्देश दिया कि सभी कोई भी जवान अपने प्वाइंट से इधर-उधर नहीं हटेगा। ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अखाड़ों में असामाजिक तत्व शामिल न हों इसका पूरा ख्याल रखें। किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मौके पर एएसपी संजय कुमार, सभी सीओ व एसओ मौजूद थे। फोर्स की होगी तगड़ी व्यवस्था

महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट है। इसके लिए गैर जनपद से भी फोर्स आ गई है। कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभाग पूरी तरह से तत्पर है। कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। महावीरी झंडा जुलूस के चार सीओ, 25 इंस्पेक्टर, 80 उपनिरीक्षक, 58 हेडकांस्टेबल, 543 आरक्षी व 15 सेक्शन पीएसी लगाई गई है। इन मार्गों से गुजरेंगे अखाड़े

नगर में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस का पहले से रूट निर्धारित है। नगर के विभिन्न स्थानों से नौ अखाड़ों के जुलूस निकाले जाएंगे। सबसे पहले नगर कमेटी का जुलूस रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचता है। इसके बाद वह शहीद पार्क चौक होते हुए लोहापट्टी कासिम बाजार, पशु चिकित्सालय मार्ग, कासिम बाजार चौराहा, विष्णु धर्मशाला होते हुए विशुनीपुर मस्जिद के पास पहुंचता है। यहीं पर प्रशासनिक अमले संग जनप्रतिनिधि झंडा जुलूस का स्वागत करते हैं। रेलवे स्टेशन के सामने विभिन्न स्थलों से गुजरते हुए अन्य अखाड़ों के जुलूस पहुंचते हैं। यहां से एक के पीछे एक लग जाते हैं।

बड़े वाहनों पर रहेगी पूरी तरह से रोक

महावीरी झंडा जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन चिरैयामोड़ से रेवती, सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गड़वार होती ही फेफना होते हुए निकल जाएंगे। वहीं फेफना की तरफ से आने वाले वाहन गड़वार होते हुए इस मार्ग से बैरिया चले जाएंगे। कदम चौराहे पर बैरियर होगा, जहां वाहनों को रोक दिया जाएगा। दुबहड़ की तरफ से आने वाले वाहन अमृतपाली होते हुए निकलेंगे। ई-रिक्शा के संचालन पर भी लगा प्रतिबंध

महावीरी झंडा जुलूस को देखते हुए सुबह 11 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक ई-रिक्शा शहर के अंदर प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने चार पहिया वाहनों के संचालन पर भी रोक लगा दी है। आसान नहीं होगी अखाड़ों की डगर

नगर के अंदर जगह-जगह से अखाड़े निकलते है। ऐसे में शांति समिति की बैठक में ही दिक्कतों को अखाड़ेदार रखते है। जिसे प्रशासन तत्परता दिखाते हुए उसे दूर करता है। मिड्ढी से निकलने वाले अखाड़े के लिए राह आसान नहीं होगी। काजीपुर क्रासिग के पास जल जमाव व उबड़-खाबड़ मार्ग से उसे गुजरना पड़ेगा। नपा ने इस स्थलों पर ईट तो गिरा दिया लेकिन कीचड़युक्त होने से दिक्कत आएगी। यहीं हाल अन्य मार्गो को भी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.