Move to Jagran APP

दो खातों से उड़ाए 67 हजार

मोबाइल बैंकिग के जरिए साइबर उचक्कों ने दो खातों से उड़ाए 67 हजार

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 04:35 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 04:37 PM (IST)
दो खातों से उड़ाए 67 हजार
दो खातों से उड़ाए 67 हजार

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला निवासी दो युवकों के बैंक खातों से साइबर उचक्कों ने 67 हजार रुपये मंगलवार को उड़ा लिए। इन दोनों को इसकी जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल पर पैसा निकलने का मैजेस आया। दोनों ने इस संबंध में तहरीर दोकटी पुलिस को दे दी है।

prime article banner

धतुरी टोला निवासी धनंजय सिंह का बचत खाता संख्या इलाहाबाद बैंक की बैरिया शाखा में है। वह अपना पैसा मोबाइल बैंकिग के जरिए अपने घर के किसी सदस्य के खाते में ट्रांसफर करना चाहते थे कितु नहीं हो पा रहा था। तब धनंजय सिंह ने

इलाहाबाद बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18005722000 पर फोन तो कस्टमर केयर ने गूगल के कस्टमर केयर से बात करने को कहा। इसके बाद धनंजय सिंह ने गूगल पे के कस्टमर केयर नंबर 6289795736 पर बात की। इसके बाद उस नंबर पर बैठे व्यक्ति ने किसी अन्य गारंटर का भी खाता संख्या व बैंक का नंबर मांगा। तब उन्होंने अपने पट्टीदार अभय कुमार सिंह के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स शाखा बैरिया का बचत खाता संख्या 14162191010497 दे दिया। इसके तुरंत बाद धनंजय सिंह के खाते से 20 हजार व अभय सिंह के खाते से 47 हजार रुपये मोबाइल बैंकिग के जरिए निकाल लिए जाने का मैसेज आया। इस पर दोनों के होश उड़ गए। धनंजय सिंह ने बताया कि उनके एकाउंट का लिमिट 20 हजार ही थी, इसलिए एक दिन में उसमें से 20 हजार रुपये ही निकाले गए। वहीं अभय के खाते में 47 हजार 50 रुपये थे। इसमें से 47 हजार रुपये निकाल लिया गया। पुलिस को तहरीर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.