सुदिष्ट बाबा का धनुषयज्ञ मेला आज से, सजने लगीं दुकानें
जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) ऐतिहासिक सुदिष्ट बाबा का धनुषयज्ञ मेला शनिवार से शुरू हो

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : ऐतिहासिक सुदिष्ट बाबा का धनुषयज्ञ मेला शनिवार से शुरू हो रहा है। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस मेले की औपचारिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुदिष्ट बाबा की समाधि के पीछे वाले खेतों में तंबू लगने लगे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी बिहार के गांवों में धनुषयज्ञ मेला को लेकर कहा जाता है कि अगहन माह की एकादशी तिथि को सुदिष्ट बाबा अपने आश्रम पर नव वेदियों को स्थापित कर उस पर विद्वत ब्राह्मणों को बैठाकर रामायण, महाभारत, भागवत व पुराण आदि की कथा कराते थे।
मेले में उसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती थी। रात्रिकाल में वाराणसी से आई मंडली रामलीला का मंचन करती थी। अगहन शुक्ल पंचमी को धनुषयज्ञ का मंचन होता था, जिसमे राम व सीता का पाठ करने वाले ब्राह्मण युवक व कन्या का विधिवत विवाह कराकर सुदिष्ट बाबा स्वयं कन्यादान करते थे। तब के समय में नौ दिनों तक चलने वाली कथा को सुनने वाले धर्मानुरागी तथा क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों से आटा, दाल, चावल, घी, दही और रुपये यहां पहुंचाते थे। बड़े पैमाने पर भंडारा होता था। क्षेत्र भर के लोग इस आयोजन में शामिल होते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।