सात रिहायशी झोपड़ियां राख, लाखों की क्षति
जागरण संवाददाता, बकुल्हां (बलिया) : बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय गांव में मंगलवार की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बकुल्हां (बलिया) : बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय गांव में मंगलवार की रात को लगी आग में सात रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से दो बकरियों समेत दो शुकर ¨जदा जल मरे। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
रात को बस्तीवासी अपने घरो में सो रहे थे। देर रात श्रीभगवान पासवान, कमलेश साहू, परमात्मा साहू की रिहायशी मड़हे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की आंच से परिवार वालों की नींद खुल गई। वे किसी तरह हो हल्ला करते हुए जान बचाकर भाग निकले। जब तक लोग कुछ समझ पाते ही सात झोपड़ियां पूरी तरह से आग की चपेट में आ गईं। इसमें रखा खाद्यान्न, नकदी, आभूषण आदि जल कर राख हो गए। वहीं कमलेश साहू की दो बकरियां व श्रीभगवान पासवान के दो शुकर जलकर मर गए। इसी क्रम में उक्त गांव के बगल में स्थित ठेकहां गांव में उमाशंकर ¨बद के मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें दो मड़हे सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं खाक हो गई। दोनों जगहों पर सूचना के बावजूद फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। पीड़ित परिवार कड़ाके की ठंड में पूरी तरह से आसमान के नीचे आ गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।